विश्वकर्मा पूजा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया

Spread the love

सोनीपत 13 नवंबर विश्वकर्मा पूजा का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। मिस्त्रियों ने भगवान विश्वकर्मा को याद किया और उनकी पूजा अर्चना की। उन्होंने अपनी दुकानों को बंद रखा व औजारों की पूजा की। सोनीपत के फ्लाइओवर के नीचे राजेंद्र नगर में पूजा का विशेष आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए और सभी प्रदेशवासियों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की मुबारकबाद दी और कहा कि भगवान विश्वकर्मा का सभी पर आशीर्वाद बना रहे।
राजीव जैन ने भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे बड़ा शिल्पकार बताया । उन्होंने कहा कि संयंत्रों और उपकरणों के देवता भगवान विश्वकर्मा की महिमा अपरम्पार है । उनके बताये रास्ते पर चलकर ही आज देश व समाज लगातार प्रगति पथ पर अग्रसर है । यहां भगवान विश्वकर्मा की पूजा के बाद भंडारा लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर संजीव वलेचा, सुरेश कथूरिया, हरीश, कालू ठाकुर, विकास, अजय, बिरजू, सन्नी, महिपाल, फूल कँवर और काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
राजीव जैन ने हनुमान जी की विशाल शोभा यात्रा का सुभारम्भ हनुमान मंदिर चार मरला और भगतपुरा से किया और पूर्ण श्रद्घा व विश्वास के साथ पूजा-अर्चना की। उन्होंने रामभक्त हनुमान जी से कामना की कि वे अपनी कृपादृष्टिï अपने भक्तजनों पर हमेशा बनाये रखें और बजरंगबली जी से प्रदेशवासियों की सभी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की। शोभा यात्रा में हार्दिक गोयल, कुशल छाबड़ा, नितयम, सुरेश कथूरिया और अन्य भक्तजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *