संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने लिया प्रदूषण रहित ग्रीन दीवाली मनाई

Spread the love


मोहाली 13 नवंबर (गीता)। संत ईशर सिंह पब्लिक स्कूल दीवाली के उपलक्ष्य में कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें बच्चो ने दीवाली से संबंधित कवितायें, भाषण, लघु-नाटिका के माध्यम से दीवाली के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। तीसरी कक्षा की नन्हीं छात्राओं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु भी ग्रीन दीवाली मनाने का संकल्प लेते हुए ग्रीन दिवाली भी मनाई । प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु ने पौधारोपण कर पटाखों रहित ग्रीन दीवाली मनाने का संदेश दिया। प्रत्येक नागरिक ग्रीन दीवाली का संदेश देने के लिये सीनियर कक्षा के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य दीया और कैंडल डेकोरेशन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्रों भाग लिया। स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में दीवाली मेला लगाया गया। जिसमें छात्रों द्वारा फूड स्टॉल लगा कर अपनी पाक-कला का प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने सभी स्वादिष्ट पकवानों का खूब आनंद उठाया। प्रधानाचार्य श्रीमती इंद्रजीत कौर संधु ने छात्रों के इन सभी प्रयासों की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसमे सभी धर्मो के लोग भरपूर आनंद उठाते हैं। उन्होंने छात्रों को पटाखों रहित दीवाली मना कर प्रदूषण को कम कर बीमारियों से बचने के लिए प्रेरित किया। डायरेक्टर श्रीमती पवनदीप कौर गिल छात्रों को दीपक की भांति अपने जीवन से अज्ञानता श्के अंधेरे को दूर करने, ग्रीन दीवाली मना कर प्रदूषण रोकने के लिये कहा। स्टॉफ एवं छात्रों को दीवाली शुभकामनाएं दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *