AAP District President: आप जिलाध्यक्ष ने दी प्रवासी मजदूरों को धमकी, चलाया जंगलराज
- प्रवासी मजदूरों का आरोप, बदलाव रैली में भीड़ जुटाने के लिए दिया गया था 600 रु का लालच
रायपुररानी
AAP District President: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को जींद में बदलाव रैली को संबोधित करने आए थे। जनसभा में हजारों लोगों की भीड़ भी जुटी, लेकिन इस बीच जिला पंचकुला के कुछ प्रवासी मजदूरों ने आप जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल पर रैली में शामिल होने के लिए 6-6 सौ रूपए का झांसा देने का आरोप लगाया है।
क्या है पूरा मामला
- मजूदरों ने बताया, माजरी चौक से 600 रुपए प्रति मजदूर तय करके 80 मजदूरों को तीन बसों से जींद ले जाया जा रहा था।
- इस बीच जब बस ककराली-जासपुर सड़क पर पहुंची तो रास्ते में ही प्रवासी मजदूरों को उतार दिया गया।
- प्रवासी मजदूरों द्वारा तय पैसों की मांग करने पर आप जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल ने उनके साथ अभद्रता व्यवहार किया। साथ ही माजरी चौक पर काम न करने की धमकी दी।
- मजदूरों ने जब इसकी शिकायत आप पार्टी के कार्यकर्ताओं से की तो उन्होंने भी अपना पलड़ा झाड़ लिया।
- इसके बाद मजदूरों ने ककराली-जासपुर रोड़ पर जमकर हंगामा काटा।
- प्रवासी मज़दूरों को परेशान देख जिप सदस्य बहादुर राणा ककराली एवं समाजसेवी रायपाल ने उन्हें टिप्पर में बिठाकर घर रवाना किया।
आप जिलाध्यक्ष ने किया फोन बंद, मज़दूर परेशान
जिलाध्यक्ष रंजीत उप्पल से जब इस बाबत बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने अपना फोन बंद लिया। यही नहीं मामले को लेकर आप पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता व नेता बात करने के लिए तैयार नहीं है।
READ ALSO: Ghee Benefits : जानिए सही जवाब घी वजन बढ़ाने का काम करता है या फिर घटाने का?