Accident in Kotkapura: कोटकपूरा में छोटा हाथी और ट्रोले के बीच भयानक टक्कर, धर्मात्मा स्थल से लौट रहे पांच लोगों की मृत्यु आठ लोग हुए घायल
Accident in Kotkapura: कोटकपूरा-मोगा रोड पर शुक्रवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया। यहां गांव पंजगराई खुर्द के पास एक टाटा एस और ट्राले की टक्कर जबरदस्त टक्कर हुई। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। जबकि आठ लोग बहुत ज्यादा गंभीर रूप से घायल है। घायलों का इलाज अब सिविल अस्पताल कोटकपूरा व गुरु गोबिंद सिंह कोटकपूरा-मोगा रोड पर गांव पंजगराई खुर्द के पास शुक्रवार सवेरे लगभग दस बजे टाटा एस (छोटा हाथी) व ट्रोले की टक्कर में दो महिलाओं के साथ-साथ पांच व्यक्तियों की भी मृत्यु हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज सिविल अस्पताल कोटकपूरा में चल रहा है।
श्रद्धालु माथा टेकने गए थे
अभी मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। वहां से माथा टेकने के पश्चात वे रात के लगभग दो बजे जब वापस आ रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा
पहचान मृतकों की Accident in Kotkapura
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टाटा एस बुरी तरह टूट ही गई और उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की इस वक्त मृत्युहो गई। लेकिन अभी भी आठ लोग गंभीर घायल हैं। मरने वालों की पहचान 38 वर्ष कीसुखदेव सिंह, 22 वर्ष की लवप्रीत, 36 वर्ष कीकरमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में अभी तकहुई है।
रफ्तार काफी तेज थी ट्रोले की Accident in Kotkapura
इस दौरान मरने वाली महिला के पति सुरेश कुमार ने कहा कि बह माथा टेककर वापिस अपने घरलौटते वक्त ही यह हादसा पेश आया। उन्होंने कहा कि ट्राले की रफ्तार बहुत ज्यादा तेज थी और वे अपनी साइड पर आ रहे थे। ट्राले की जबरदस्त टक्कर होने के कारण उनके परिवार पूरी तरह से उजड़ गए। उन्होंने पुलिस से ट्राला चालक के खिलाफ कार्रवाई तथा उन्हें इंसाफ दिलाने की मांग की भी मांग की है उधर पुलिस ने अच्छी तरह से अपनी कार्रवाई शुरू करती हैं।
READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त