Accused Arrested with Illegal Pistol: सीआईए वन पुलिस टीम ने अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

Accused Arrested with Illegal Pistol: सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी लोहा पुल के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सन्नी निवास बाल जाट्टान के रूप में हुई।

दिल्ली पैरलल नहर रोड पर मौजूद Accused Arrested with Illegal Pistol

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उसकी टीम रविवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान दिल्ली पैरलल नहर रोड पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की बाल जाट्टान गांव निवासी सन्नी के पास अवैध हथियार है। सन्नी कुछ देर में रिफाइरी लोहा पुल से होते हुए गांव मुनक की तरफ जाएगा।

पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने रिफाइनरी लोहा पुल के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद नैफ्ता क्रैकर प्लांट की और से एक युवक पेदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सन्नी पुत्र हवासिंह निवासी बाल जाट्टान के रूप में बताई।

देसी पिस्तौल बरामद हुआ

पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो बेल्ट बैग से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।

आरोपी ने देसी पिस्तौल 1 साल पहले खरीदी Accused Arrested with Illegal Pistol

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। दोस्तों में रौब जमाने व शौक पूरा करने के लिए आरोपी ने उक्त देसी पिस्तौल करीब 1 साल पहले खंडरा गांव निवासी विक्की से 13 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: आप भी सोलर रूफटॉप अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो जाने कैसे करें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

READ ALSO: ‘Hamare Baarah’ Release Teaser: ‘हमारे बारह’ फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *