Neeraj Rampal: युवाओं की सक्रिय भागीदारी बनाएगी नशा मुक्त मेवात अभियान को सफल : नीरज रामपाल
अंकित मंगला, तावडू।
Neeraj Rampal: सामाजिक संस्था युवा एकता टीम के अध्यक्ष नीरज रामपाल ने मेवात क्षेत्र के सभी युवा समाजसेवीयों के सहयोग से “नशा मुक्त मेवात “अभियान द्वारा घर घर जाकर नशे के शिकार युवाओं को नशे की गिरफ्त से मुक्त करा कर समाजसेवा से जोड़ने के लिए कमर कस ली है संस्था के महासचिव सतीश शास्त्री ने बताया की मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों और बी. आई. टी. एजुकेशन सोसाइटी के सहयोग से नशे की गिरफ्त में आ चुके युवाओं की कॉउंसलिंग और दवाओं द्वारा नशे की गिरफ्त से निकलने का कार्य नववर्ष से आरम्भ किया जाएगा जिसके पहले चरण में गांव गांव में जाकर नशा करने वाले युवाओं कों चिन्हित किया जाएगा उसके बाद चिकित्सकों की टीम द्वारा कॉउंसलिंग के माध्यम से नशा मुक्त करने का कार्य किया जाएगा।
READ ALSO: आरोपी ने जान से मारने की नियत से एक पुलिस जवान पर चलाई गोली, बाल बाल बचा पुलिस जवान
READ ALSO: Hina Khan Admitted to Hospital: बुखार से तड़प रहीं हिना खान, अस्पताल में हुईं भर्ती