Ayalaan Trailer Release : फिल्म ‘अयलान’ का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज
Ayalaan Trailer Release: साउथ की मोस्ट अवेटेड फिल्म अयलान इन दिनों चर्चा में है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी क्रेज है। ये फिल्म 2018 से बन रही है लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते अब ये रिलीज के लिए तैयार है। इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने इसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
अयलान का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की बात करें तो इसमें कमाल का वीएफएक्स दिखाया गया है। यह अयलान पर आधारित एक साइंस फिक्शन फिल्म है। ट्रेलर के हर सीन में वीएफएक्स का इस्तेमाल इस तरह किया गया है कि आपका उत्साह और बढ़ सकता है। इसमें अयलान की दुनिया से लेकर इंसानों की दुनिया तक को बखूबी फिल्माया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में 4500 से ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ये फिल्म पहले पिछले साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली थी। लेकिन किन्हीं वजहों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। ये फिल्म अब इस साल 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के हिंदी ट्रेलर का अभी इंतजार है। फिलहाल इस ट्रेलर से ही फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है। ये फिल्म 5 भाषाओं यानी हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
फिल्म में नजर आएंगे ये स्टार्स
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ये भी फिल्म की तरह काफी बढ़िया है। इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन के साथ रकुलप्रीत सिंह, शरद केलकर, ईशा कोपिकर बनुप्रिया, बालासरवनन जैसे कई दिग्गज एक्टर मु्ख्य भुमिका मे हैं।