गोहाना में रोहतक रोड पर 1 करोड़ से बनेगा महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से आकर्षक द्वार
गोहाना शहर में चौ. देवीलाल स्टेडियम में रविवार को कुम्हार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का शुभारंभ महंत धर्मगिरी महाराज, दर्शन गिरी महाराज, साध्वी बहुल्या गोपाल व अंकित बैंयापुरिया, नप की चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने किया। इस दौरान रजनी विरमानी के पति इंद्रजीत विरमानी ने शहर में रोहतक रोड पर महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से आकर्षक द्वार का निर्माण कराने की घोषणा की, जिस पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च होंगे।
रजनी विरमानी ने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति एक समाज के नहीं, बल्कि संपूर्ण मनुष्य जाति के गुरु थे। उनका मानना था कि कर्म ही धर्म से श्रेष्ठ है। जब मनुष्य कर्म करता है तो उसे उसका फल अवश्य मिलता है। इसके लिए हमारा शिक्षित होना जरूरी है। शिक्षा ही मनुष्य को जिम्मेदारियां सिखाती है। उन्होंने कहा कि जहां दया है, वहां धर्म है। जहां लोभ है, वहां पाप है और जहां क्रोध है, वहां नाश है।
https://youtu.be/oiLZasSUIXw?si=s2MGFr8v67ZxDrXo
ऐसे में शिक्षा ही हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने सभी को महाराजा दक्ष प्रजापति के संस्कारों का अनुसरण करने का संदेश दिया। रजनी विरमानी ने कहा कि नप द्वारा शहर में रोहतक रोड पर महाराजा दक्ष प्रजापति के नाम से भव्य द्वार बनाया जाएगा, जिसे देखने के लिए दूर-दराज के लोग आएंगे। इस दौरान सभी वक्ताओं ने प्रजापति समाज के लोगों ने माटी कलां बोर्ड को संवैधानिक बनाने, उसका वार्षिक बजट तय करने, समाज को जनसंख्या अनुसार प्रदेश में विधानसभा की 5 और लोकसभा सीट देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जो पार्टी उनकी मांगों को पूरा करेगी, समाज उसी का समर्थन करेगा। इस दौरान ने भी समाज को एकजुट होने का संदेश दिया। इस मौके पर अशोक वर्मा, धर्मपाल तंवर, इंद्रजीत विरमानी, राजेंद्र तंवर, लोकीराम प्रजापति, प्रदीप मलिक, शिव कुमार रंगीला, शेर सिंह बेडवाल, नान्हा राम, प्रदीप लठवाल, आजाद सिंह मलिक, सुनील ठेकेदार, मुकेश देवगन, देवेंद्र सैनी, बबली देवी, सुनील प्रजापति, नरेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।