कांग्रेस की नितियो का रथ लेकर निकले अनूप मलिक
गोहाना जैसे-जैसे लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं ऐसे ऐसे तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है इस कड़ी में गोहाना विधानसभा क्षेत्र के गांव सरगथल वासी एवं एफसीआई के पूर्व सदस्य अनूप मलिक ने रविवार को अपने गांव से कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार से सजा रथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया
हालांकि इससे पहले 7 जनवरी को बरौदा में आयोजित आक्रोश रैली के दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खुद रथ को चलाकर रथ को प्रचार प्रसार के लिए रवाना कर दिया था मगर आज अनूप मलिक ने ग्रामीणों के साथ हवन यज्ञ करके ग्रामीणों का आशीर्वाद लिया साथ ही महंत श्री श्री 1008 भले गिरी आशीर्वाद देने पहुंचे रथ प्रचार में पूर्व में रही 10 साल की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां तथा आगामी होने वाले चुनाव के कांग्रेस पार्टी के वायदो भी दर्शाया गया इस दौरान अनूप मलिक ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा के कार्यकाल के और सत्ता सीन भाजपा के कार्यकाल का अंतर आप खुद महसूस कर सकते हैं और आज भाजपा के कार्यों से तंग आकर जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में किए गए कामों को याद करके दोबारा से हुड्डा साहब को सत्ता में देखना चाहती है अनूप मलिक ने बताया कि दीपेंद्र हुड्डा द्वारा शुरू किया गया यह रथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के हर गांव हर गली और हर बिरादरी के व्यक्ति के पास जाकर कांग्रेस का संदेश “घर-घर कांग्रेस ,हर घर कांग्रेस ” का संदेश घर-घर तक पहुंचाएगा इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुन दहिया (हल्का राई) परमिंदर जौली (पूर्व ब्लाक प्रधान कांग्रेस) रेखा मलिक (कथुरा ब्लॉक अध्यक्ष)जितेंद्र जांगड़ा ,कंवर बावड़ ,डॉक्टर सनी मलिक, रणदीप मलिक , जिला पार्षद सतीश पुरखास ,राजेश तिहाड मलिक सुरेश काला , जगदीश भावड, सुनील कोहला आदि मौजूद रहे।