Foreign Medical Graduate Examination: फार्म हाउस में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की कोचिंग में जुटे छात्रों पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने छः को दबोचा
अंकित मंगला, तावडू:
Foreign Medical Graduate Examination: उपमंडल के गांव हसनपुर-सबरस मार्ग पर एकांत में बने एक फार्म हाउस में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन की कोचिंग कर रहे करीब एक दर्जन से अधिक छात्रों पर हथियार से लैस बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया हैं। आरोप है की बदमाशो ने क्राइम टीम के सदस्य बताते हुए हमला किया। जबकि पुलिस ने छः हमलावरों को मौके पर ही दबोच लिया। जबकि कुछ हमलावर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने छः नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
https://youtu.be/Tmo8PC1F4K4?si=kZGFQBGsFqWHwOZ
सेमिनार के लिए फॉर्म हाउस की जरूरत
निवासी गांव हसनपुर सरवर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया की उन्होंने अपने खेत में फार्म हाउस बनाया हुआ हैं। क़रीब 8/10 दिन पहले एक फ़ोन आया। जो अपना नाम कुलदीप बता रहा था। उसने कहा की बच्चों के सेमिनार के लिए फॉर्म हाउस की जरूरत हैं। उन्होंने फॉर्म हाउस के लिए हां कर दिया। दो दिन बीतने के बाद उसने दो लड़कों को फॉर्म हाउस देखने के लिए भेजा। जिन्होंने फॉर्म हाउस देख बीस हज़ार रुपए एडवांस देकर 17/18 जनवरी के लिए फॉर्म हाउस को बुक कर दिया। गत 17 जनवरी की दोपहर क़रीब 12:00 बजे छः युवतियां व सत्ताइस अट्ठाइस युवक फॉर्म हाउस पर पहुंचें। बीते वीरवार की सुबह क़रीब 06:00 बजे जब वह फॉर्म हाउस पर पहुंचें तो सात आठ बदमाश डकैती की नियत से फॉर्म हाउस की दीवार फांद फॉर्म हाउस में घुस गए। सभी बदमाश लाठी डंडों से लैस थें। जबकि एक बदमाश के पास पिस्टल थीं।बदमाशो ने गण प्वाइंट पर उनकी जेब से साठ हजार रुपए छीन लिए। साथ ही बदमाशो ने फॉर्म स्टॉफ व सेमिनार में पहुंचें बच्चों से भीं लूटपाट की।
आरोप है की बदमाश कमरों में बंद करने लगे तो कुछ बच्चें डर से सहम भाग गए। झगड़े का शोर शराबा सुन मौक़े पर उसके चाचा का लड़का महिपाल पहुंचा। जिसने 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी। बदमाश महिपाल व पुलिस पार्टी सहित अन्य ग्रामीण लोगों को देखकर दो बदमाश डकैती की रकम को लेकर भाग गए। जबकि छः बदमाशो को मौक़े पर ही दबोच लिया। दबोचे गए बदमाशो से नामपता पूछा तो धर्मेंद्र,सुरेश,विष्णु,अंकित अजय व रवि के रूप में अपनी पहचान कराई। आरोप है बदमाशो ने गण प्वाइंट पर डरा धमकाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर 112 पुलिस टीम ने फार्म हाउस पर दस्तक दे दी। जहां पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया। थोड़ी देर बाद ही डीएसपी भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने अपनी सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया।
सदर थाना प्रभारी हुकम सिंह ने बताया की सभी हमलावरों के खिलाफ थाना सदर तावडू में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।
READ ALSO: Fighter Advance Booking Collection: ‘फाइटर’ पर हो रही नोटों की बारिश, करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब
READ ALSO: Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Trailer Out : ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का ट्रेलर रिलीज