Bharat Vikas Sankalp Yatra: भारत विकसित संकल्प यात्रा का आगमन, यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना

Spread the love

पंचकुला, अरुण वर्मा

Bharat Vikas Sankalp Yatra: भारत विकसित संकल्प यात्रा का आगमन आज दाब्सू पंचायत व उत्तरों पंचायत में हुआ जिसमें सरपंच राजेंद्र सिंह व प्रीतम सिंह ने आगंतुक यात्रा का स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बलदेव राणा जी बीडीसी सदस्य , सुरेश पाल पूर्व सरपंच, बलजीत राणा,कनक रेखा जिला सचिव, पवन धीमान शिवालिक विकास बोर्ड सदस्य रहे।

यात्रा का मुख्य उद्देश्य

इस कार्यक्रम के बारे में सभी वक्ताओं ने बताया कि यह यात्रा पूरे देश में मोदी जी द्वारा चलाई गई है इस यात्रा को भेजने का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को अपने घर में ही सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है जो कि यात्रा के दौरान लगे स्टालों पर उपलब्ध होती हैं। इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य अंतिम कतार में खड़े हर व्यक्ति को उसके अधिकार पहुंचाना है ।

इस कार्यक्रम में लोग मौजूद

इस कार्यक्रम में लोगों के बहुत से कार्य हुए हैं जिनको करवाने के लिए उनको कई कई दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। मोदी जी द्वारा चलाई गई इस यात्रा की लोगों ने भी भूरी भूरी प्रशंशा की है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि हमें अपने घर में ही ये योजनाएं मिल रही हैं। कई लोगों का बुढ़ापा भत्ता भी मौके पर ही लग रहा है।
इस कार्यक्रम में रोमा देवी जिला परिषद सदस्य, सुखबीर सिंह मंडल अध्यक्ष, रत्न सिंह, चतर सिंह, ध्यान सिंह, बृज किशोर मास्टर, भूपेंद्र सिंह हथिया आईटी प्रमुख, देश राज ,जोगिंद्र पाल, चमेल सिंह, भुपेंद्र सिंह, कुशाल सिंह, सुभाष राणा, पुष्पेंद्र, पलविंदर सिंह, मनफूल शर्मा, दीपा शर्मा, माम चंद भंवरा,अनिल, रूप लता, हेमंत,चरण सिंह, उमा देवी पूर्व ब्लॉक चेयरमैन, हरदयाल, बिंटु ते,जा राम, जगपाल सिंह, पूनम व पृथ्वी सिंह आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

READ ALSO: Sunflower Second Season : जल्द आ रहा है वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ का दूसरा सीजन

READ ALSO: Eating Guava during Pregnancy: गर्भावस्था के दौरान अमरूद खाने से मिलते है गजब फायदे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *