गोहाना रोड बाईपास से खुली जीप में जुलुस के बड़े काफिले के साथ रामलीला मैदान पहुंचेंगे नायब सैनी,जैन
सोनीपत, 25 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी का आगामी 29 नवंबर को शहर में पहुँचने पर जोरदार नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। गोहाना रोड बाईपास से खुली जीप में जुलुस के बड़े काफिले के साथ कामी रोड पहुँच कर रामलीला मैदान में कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करेंगे।
शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों के लिए सोनीपत विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक कबीरपुर सिथत समाज सेवा समिति भवन में आयोजित की गई जिसमे धार्मिक, सामाजिक एवं वयवसायिक संगठनों द्वारा बाजारों में पुष्पवर्षा करवाने की रुपरेखा बनाई गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता जैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं में प्रदेश अध्यक्ष के दौरे को लेकर काफी उत्साह है और उनका जिले की तरफ से भव्य स्वागत होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने सभी बूथ अध्यक्षों से 26 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम सभी बूथों पर पन्ना प्रमुखों के साथ सुनने, वोटर लिस्ट को 26 तारीख को बूथों पर जाकर चेक करने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को लेकर आगामी दिसंबर से शुरू होने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि यात्रा के माध्यम से साढ़े नौ साल की केंद्र सरकार की उपलब्धियां जन-जन के बीच पंहुचेगी और वंचितों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाने में सहायक होगी।
इस अवसर पर ललित बत्रा, नवीन मंगला, मुकेश बत्रा, नरेश वर्मा,तरुण देवी दास,अशोक छाबरा, भूपेंद्र गहलौत, हरी प्रकाश सैनी, त्रिभुवन कौशिक, मुकेश सैनी, मुनि राम ठोलेदार, महेश लूथरा, इंदु वलेचा, लक्ष्मी नारायण तनेजा, संगीता सैनी, अतुल जैन, संजीव वलेचा, दिव्यांक जैन,चरण सिंह जोगी,नीरज अत्रे, संजय सेहरा, मनोज जैन, संजय ठेकेदार, गौरव भोला, आर्यन जांगड़ा, पवन गुप्ता, सुरेश कथूरिया,आदि सैकड़ो बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।