डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया ने दी जिला वासियों को होली पर्व की बधाई।
डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया ने दी जिला वासियों को होली पर्व की बधाई।
आपसी भाईचारे और सभ्य तरीके से मनाएं होली का त्योहार–डीसी
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला के सभी नागरिकों के होली के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि होली रगों का त्योहार है इसको मिलकर मनाना चाहिए,इससे समाज मे आपसी भाईचारा और प्रेम की भावना बढ़ती है।
उन्होंने कहा कि होली के साथ-साथ पूरा देश लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व को भी मना रहा है इसलिए हमें जिला में मतदान के प्रति भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करना है ताकि लोग अपने मत का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर सकें।
डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि हमें इस पर्व पर अपने मन मुटाव को दूर कर इसे सभ्य तरीके से मनाना चाहिये। उन्होंने जिला के नागरिकों के अच्छे भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह पावन पर्व हमे यही संदेश देता है कि सबके जीवन में खुशियों के रंग भरे रहें और समाज में परम्पराओं का निर्वहन करते हुए इन त्यौहारों की प्रासंगिकता बनी रहे।