Deputy Chief Minister Dushyant Chautala:शहरी तर्ज पर गांवों का विकास करने के लिए गठबंधन सरकार ने पिछले चार वर्ष में तेजी से किया कार्य-उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

Spread the love
किसान को अपनी जमीन की फर्द लेने के लिए पटवारखानों के नहीं काटने पड़ते चक्कर, जमाबंदी पोर्टल के माध्यम से कहीं से भी निकलवा सकते हैं अपनी फर्द

Rahul Saini गोहाना उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार ने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में शहरी तर्ज पर तेजी से गांवों में विकास कार्य करवाएं है। उन्होंने कहा कि आज गांव में सभी सुविधाओं से लैस ई-लाईब्रेरी खेली जा रही है ताकि हमारे बच्चों को पढऩे के लिए गांवों से शहर में न जाना पड़े। प्रदेश में हर घर तक पेयजल, पक्की गलियां, गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था को सुदृढ करने के लिए तेजी से कार्य किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के बड़े गांवों में कम्युनिटी हॉल का भी निर्माण करवाया है ताकि गांव का गरीब व्यक्ति भी अपनी बेटियों का विवाह अच्छे जगह कर सके। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक गांव में खेतों के सभी रास्तों को पक्का किया जा रहा है ताकि हमारा किसान आसानी से अपने खेतों तक पहुंच सके।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गांव आहुलाना, भैंसवान, महमुदपूर, बुटाना तथा बुटाना खेतलान में आयोजित जनसभाओं को किया संबोधित

आज 02 दिन के अंदर किसानों के खातों में सीधे पहुंचाएं जाते हैं फसलों के दाम

उप-मुख्यमंत्री बुधवार को गांव आहुलाना, भैंसवान, महमुदपूर, बुटाना तथा बुटाना खेतलान में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए है। पहले जहां किसानों को अपनी फसल के दामों के लिए 06 महीने का इंतजार करना पड़ता था आज फसल बेचने के मात्र 02 दिन में किसान की फसल का सारा पैसे सरकार द्वारा सीधे उसके खाते में भेज दिया जाता है। इसके अलावा हरियाणा प्रदेश ही देश को वो राज्य है जहां सबसे ज्यादा फसले एमएसपी पर खरीदी जाती है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा अन्नदाता मजबूत होगा तो हमारा देश भी अपने आप मजबूती के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

पंचायती राज में 50 प्रतिशत आरक्षण देकर हमने महिला वर्ग को भी अपने गांव का विकास करवाने का दिया मौका

इस मौके पर जजपा के विधायक अमरजीत ढांडा, जिलाध्यक्ष राज ङ्क्षसह दहिया, सरकार में चेयरमैन पवन खरखौदा व सुमित राणा, पार्टी के राष्टï्रीय सचिव भूपेन्द्र मलिक, हलका अध्यक्ष सुरेन्द्र मलिक, संदीप गहलावत, डॉ० राममेहर राठी, जिला प्रैस प्रवक्ता जोनी लठवाल, शीलू खासा, रजनी मलिक, संदीप भनवाला, राममेहर, मोनू बली, पदम रांगी, अनिल मान, सतीश दुभेटा, सुरेश धवन, दीपक नरवाल, प्रदीप बड़वासनी, रामप्रसाद शर्मा, अशोक जवाहरा, प्रताप गुढा, अनिल धनाना, जस्सा बिचपड़ी, अमित आंतिल, रवि दहिया तथा राजा सहरावत सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे

Fighter: फिल्म फाइटर का नया पोस्टर हुआ रिलीज कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में दिखे अनिल कपूर

Sunny Deol Viral Video: नशे में सनी देओल की वायरल वीडियो का सच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *