अंतिम लाभार्थी तक पहुंचना विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य-जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया
आम जनमानस सहयोग देकर बनाएं विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल
विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए किया जागरूक
संविधान दिवस पर निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित
गांव खेवड़ा व बरोणा में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
सोनीपत, 27 नवंबर। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र व आजाद हिंद युवा संगठन खेवड़ा व युवा संगठन खरखौदा के सहयोग से गांव खेवड़ा व बरोणा मेंसंविधान दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय निबंध व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे नेहरू युवा केंद्र से जिला युवा अधिकारी नवीन गुलिया ने उपस्थित श्रोताओं को संविधान दिवस के अवसर पर उनके मौलिक अधिकारों के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी शपथ दिलाई।
इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के अंतिम लाभार्थी तक समस्त सरकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए शुरू किए जा रहे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में भी उपस्थित श्रोताओं को विस्तार पूर्वक बताया, ताकि विकसित भारत के लक्ष्य में आमजन भी ज्यादा से ज्यादा अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर नीरज, कमल, कुलदीप, मयंक राणा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम 2023-24 के तहत चयनित किसान 30 नवंबर तक अपने कृषि यंत्रों के बिल करवाएं जमा