विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ उसे याद करना भी बेहद जरूरी : डॉ. जितेंद्र
गोहाना रोहतक से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जितेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यार्थी को पढ़ाई व लिखाई के साथ उसे याद करना भी बेहद जरूरी है। अगर इसमें किसी को समस्या आती है तो वह पहले पढ़े, फिर उसे लिखे और शीशे के सामने खड़े होकर उसका अभ्यास करें। विद्यार्थी अपने भविष्य की चिंता न करें, बल्कि लक्ष्य निर्धारित करके उस पर ध्यान दें। इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। वे रविवार को शहर के सेक्टर-7 में भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन (बीपीएचओ) व प्रजापति जागृति संगठन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे।
हिसार से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश वर्मा ने विद्यार्थियों से विभिन्न मुद्दों पर सवाल-जवाब किए और अपने विचार भी साझा किए। उनके अलावा एसचीएस रवि कुमार, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक रिटायर्ड रीजनल मैनेजर दलबीर सिंह, रोजगार विभाग के रिटायर्ड ज्वाइंट डायरेक्टर डीएस परमार, एडवोकेट शौकीन सिंह वर्मा और अंबाला के जिला खेल अधिकारी रामनिवास वर्मा ने स्कूली छात्रों को 10वीं व 12वीं के बाद रोजगारपरक कोर्स चुनने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर नरेश प्रजापति, राम भक्त फौजी, रामकुमार प्रजापति, डॉ. सुनील प्रजापति, शेर सिंह बेडवाल, हवा सिंह वर्मा, राजू प्रजापति, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।