Gohana news:राजकुमार सैनी 2024 में हरियाणा के मुख्यमंत्री होंगे जगबीर जुआ हलका अध्यक्
लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों प्रचार कर रही हैं और अपनी नीतियां आमजन को बता रही हैं इसी कड़ी में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के हलका अध्यक्ष जगबीर जुआ अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर पार्टी की नीतियों को जाकर आमजन में बता रहे है। हलका अध्यक्ष का कहना है कि 2024 में लोकतंत्र सुरक्षा मंच के सुप्रीमो राजकुमार सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनना है आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी 7 दिसंबर 2023 जगबीर जुआ हल्का अध्यक्ष गोहाना राम मेहर हल्का उपाध्यक्ष ने गांव जाफराबाद मैं जाकर पार्टी का प्रचार किया।
हलका अध्यक्ष ने कहा राजकुमार सैनी गरीब समाज के हितेषी है राहुल गांधी स्टेज पर खड़े होकर कह रहे थे। चार राज्यों के चुनाव में हम 100% आरक्षण करेंगे उसमें भी सीटों के बंटवारे पर बहुत बड़ा भेदभाव किया जिसकी वजह से हर का मुंह देखना पड़ा।
ऐसे ही बीजेपी सरकार गरीब लोगों के हकों पर डाका डाल रही है और 15% लोगों को उच्च स्तर पर पहुंचने का काम कर रही है जैसे कांग्रेस ने गरीब समाज के बच्चों को पढ़ाई से वंचित रखा। इस तरह बीजेपी ने भी गरीब समाज के हकों पर डाका डाला है शिक्षा और चिकित्सा जो कि रोजगार देने चाहिए थे उनसे वंचित रखा है 2024 के चुनाव के अंदर बीजेपी को भी पब्लिक विपक्ष का रास्ता दिखाएंगे और हरियाणा की गरीब जनता अपने हितेषी राजकुमार सैनी को मुख्यमंत्री बनेंगे।
हलका अध्यक्ष के साथ इस मौके पर हल्का उपाध्यक्ष राम महेर जयपाल मंडल अध्यक्ष मोहना नरेश कुमार गोहाना हलका प्रभारी साथ मौजूद रहे उन्होंने भी पार्टी की नीतियों के बारे में आम जन को अवगत कराया।
sonipat news :खानपुर मेडिकल कालेज में आयोजित किया गया एनबीईएमएस सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम