राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा की गोहाना हल्के को सौगात गढ़ी सराय नाम दार खा पंचायत को दिया सफाई व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर डंपर

Spread the love

राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगडा आज गोहाना हल्के के दौरे पर थे इस दोरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की गो हाना हल्के के गांव गढ़ी सराय नाम दार खा मे पहुंचने पर गांव वासियों ने फूल मालाओं से जोर दार स्वागत किया सांसद रामचंद्र जांगडा ने गांव मे सफाई व्यवस्था के लिए ट्रैक्टर और डंपर प्रदान कियासांसद जांग डा ने गांववासियों को संबोधित करते हुए कहा की आज देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगा तार आत्म निर्भर हो रहा है सांसद जांग डा ने कहा की आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2029 में तीसरी और 2047 में जब हम अपनी आजादी की 100 वी वर्षगाँठ मना रहे होंगे तो पहले स्थान पर होंगे उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री मोदी इस विजन के साथ कार्य कर रहे है विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी की गारन्टी बनकर गांव गांव जा रही हैसांसद जांग डा ने कहा की जब उन्होंने गो हाना से चुनाव लड़ा था तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कह कर 1000 करोड़ के विकास कार्य गोहाना हल्के में करवाये थे सांसद बनने के बाद भी गोहाना में विकास कार्यो के लिए खूब ग्रांट दी है क्योंकि गो हाना उनका अपना घर है इसके लिए वह पूरी तरह प्रतिबद्ध है इसके बाद सांसद रामचंद्र जांगडा गो हाना शहर में विभाजन के समय भारत आए लोगों से सनातन धर्म मंदिर में और उनके घर जा कर मुलाकात की और उन्हें शाल दे कर सम्मानित किया और उनसे उस दोर के बारे में और आज तक कि उनकी पूरी जीवन यात्रा के बारे में बात कीइसके बाद सांसद रामचंद्र जांग डा ने नगर गढ़ी उजाले खा गांव और शहर मे कई कार्यक्रमों में शिरकत की इस दोरान उनके साथ भाजपा नेता सुन्दर कश्यप मंडल अध्यक्ष सुमित ककड सरपंच सुन्दर सैनी संजय मेहंदी रतामोनू पांचाल सुरेश चेयरमैन लाठ जय सिंह मलिक पार्षद संदीप हूडा सरपंच जगु पांचाल परवीन गोयल वीरेंद्र जैन आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *