gohana news DCP गोहाना ने बैंक मैनेजर, ज्वैलर्स व पेट्रोल पंप संचालको की ली मीटिंग, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई समीक्षा

Spread the love
DCP कार्यालय गोहाना में भारती डबास, पुलिस उपायुक्त गोहाना की अध्यक्षता में गोहाना क्षेत्र के सभी बैंक मैनेजर, ज्वैलर्स व पेट्रोल पंप संचालको के साथ सुरक्षा समीक्षा मीटिंग का आयोजन किया गया | वर्तमान हालातों के मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के नजरिये से DCP महोदया मीटिंग में मौजूद सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण निर्देश और सुझाव दिए। इस दौरान DCP ने बैंक मैनेजर, ज्वैलर्स व पेट्रोल पंप संचालको के सुझाव व समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की |
DCP भारती डबास ने बैठक में पेट्रोल पंपो, ज्वैलरी शॉप व बैंको पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, इमरजेंसी अलार्म, कार्यरत सुरक्षा गार्ड व अन्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों की समीक्षा की गई। साथ ही सभी प्रतिनिधि व सदस्यों से कहा गया कि सुरक्षा संबधी किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही न बरते। जिम्मेदारी पूर्वक सुरक्षा संबंधी लगे सभी सिस्टमों की देख परख स्वयं करे।
DCP गोहाना ने बताया कि बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स व पैट्रोल पंप संचालकों से रूबरू होते हुए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पैट्रोल पंप के अंदर व बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। कैमरों के रिकार्डिंग (DVR) को सुरक्षित स्थान पर रखें | इसके साथ ही उपरोक्त स्थानों पर कैमरों का फोक्स अन्दर तथा बाहर दोनों जगह हो ताकि गड़बड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सकें।
DCP भारती डबास ने बताया कि गत दिनों में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए आप सभी का सहयोग बेहद जरूरी है। इसके अलावा आप स्वयं भी सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच अवश्य करवाएं। कैंश को लाने ले जाने में सुरक्षा के सभी मानकों की पालना करें। नगदी का स्थानान्तरण करते समय अपने साथ प्रयाप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी रखें व आवश्यकता पड़ने पर पुलिस की भी सहायता अवश्य लें। निर्धारित किये समय अनुसार ही एटीएम मशीन में कैश लोड करें।

Haryana Public Service: हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य बनीं डॉ. सोनिया त्रिखा

Developed India Sankalp Yatra: हरियाणा में अब तक 1211 ग्राम पंचायतों/वार्डों में पहुंची यात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *