Haryana Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक

Spread the love

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में होगी। जी हां, इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव से पहले कई बड़े फैसलों पर मुहर लगेगी। बता दें कि इस दौरान डेढ़ दर्जन एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले मीटिंग 6 मार्च को यानी कल होनी थी, लेकिन बाद में शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया था। मुख्य सचिव संजीव कौशल की ओर से इसका संशोधित ऑर्डर जारी किया गया। आज मीटिंग चंडीगढ़ में दोपहर बाद 3 बजे से आयोजित की गयी है।

हरियाणा कैबिनेट की बैठक में कई मंत्री समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, कृषि मंत्री जेपी दलाल, राज्य मंत्री अनूप धानक और संदीप सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद।

हरियाणा कैबिनेट बैठक में लिए जा सकते हैं ये फैसले Haryana Cabinet Meeting

हरियाणा कैबिनेट बैठक में हिसार स्थिति राजकीय पशुधन फार्म की जमीन पर बैठे लोगों को मालिकाना हक देने का फैसला लिया जा सकता है। इनमें ढंदूर गांव, पीरावली, झारी (चिकनवास) और बाबरान (बस्ती और डिग्गी ताल) की 1873 कनाल से अधिक जमीन पर रिहायशी प्लॉटों का अधिकार दिया जाएगा।

इन मुद्दों पर चर्चा संभव

इसके अलावा हरियाणा कैबिनेट मीटिंग में नूंह जिले की ग्राम पंचायत हसनपुर की 19 एकड़ से ज्यादा भूमि भारतीय गोवंश रक्षण-संवर्धन, नई दिल्ली को 1000 पशुओं की गौशाला और गौशाला के लिए चारा उगाने के लिए 20 वर्ष पर पट्टे पर दिए जाने का भी फैसला हो सकता है। इसके अलावा के पंजाब नेशनल बैंक से 500 करोड़ रुपए के टर्म लोन लेने के लिए राज्य सरकार की ओर दिए गारंटी देने के मुद्दे पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं, कैबिनेट मीटिंग में गांव सातरोड खुर्द की 2998.20 और वर्ग मीटर भूमि छात्रावास या धर्मशाला निर्माण के के लिए भगवान वाल्मीकि अंबेडकर शिक्षा समिति हिसार को देने का भी फैसला भी हो सकता है।

17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों की सौगात Haryana Cabinet Meeting

सीएम मनोहर लाल 7 मार्च को राज्य के 17 विभागों से जुड़े 611 से अधिक विकास कार्यों की सौगात सूबे को देने जा रहे हैं। इस दिन वह वर्चुअल रूप से 2729 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: आप भी सोलर रूफटॉप अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो जाने कैसे करें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *