दिल्ली सरकार से सीखे हरियाणा सरकार, सीवर मशीनों से साफ हों: अनुराग ढांडा
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने बुधवार को बयान जारी कर रोहतक में सफाईकर्मियों की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होने खट्टर सरकार से मांग की है कि प्रत्येक मृतक कर्मचारी के परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दी जाए। और दिल्ली सरकार की तर्ज पर सीवरों की सफाई मशीनों से करवानी चाहिए। साथ ही सीवर में उतरने पर भी रोक लगानी चाहिए।
उन्होंने कहा ना सुरक्षा इंतज़ाम है और ना ही सुरक्षा उपकरण। निहत्थे सफाई कर्मचारियों को सीवर और सेप्टिक की ज़हरीली गैस के हवाले किया जा रहा है। सरकार अभी तक सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है मशीनीकरण तो बहुत दूर की बात है। सरकार को तुरंत सीवर में उतरकर सफाई करने पर रोक लगानी चाहिए। और मशीनरी की व्यवस्था करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीते 5 सालों में 40 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों की मौत हुई है। इन मौतो का ज़िम्मेदार कौन है? सफाई कर्मचारी सीवर में मर रहे हैं, लेकिन खट्टर सरकार के कानों पर जूं तक रेंग रही है? हर साल सफाई कर्मचारी सीवर या सेप्टिक टैंक साफ करते हुए मर जाता है लेकिन कोई जवाबदेही तय नहीं हो पाती, किसी को सजा नहीं मिलती, न ही पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलता है।