Haryana State Narcotics Control Bureau: हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो फरीदाबाद/पलवल यूनिट की नशे पर बड़ी कार्यवाही
- गाँव सिरहौल मोड, गुड़गाँव से तीन नशा तस्करों को काबू कर लगभग 10 लाख रुपए का 23.310 किलोग्राम गांजा बरामद।
अंकित मंगला, तावड़ू।
Haryana State Narcotics Control Bureau: हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए गाँव सिरहौल मोड़, गुड़गाँव से तीन नशा तस्करो को काबू कर लगभग 10 लाख रुपए का 23.310 किलोग्राम गांजा बरामद कर, नशा तस्करो को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार वशिष्ट, एच.पी.एस. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गुरूग्राम एवं युनिट फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक डागर ने बताया कि उप निरीक्षक कीमतीलाल के नेतृत्व में हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट फरीदाबाद की एक पुलिस टीम को एक गुप्त सुचना मिली कि रमेश, राकेश व मुकेश गांजा बेचने का काम करते है जो आज पुराना दिल्ली गुडगाँव रोड पर मारुति पॉस्को ऑटो मोबाईल कम्पनी के सामने नशीला पदार्थ गांजा लिए हुए है। टीम मौके पर पहुंची और नशा तस्करो को माल समेत काबू किया। जिसके संबंध में थाना सेक्टर 17/18 गुडगाँव मे मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS ACT) के तहत अभियोग दर्ज किया गया।
फरीदाबाद यूनिट इंचार्ज अशोक डागर ने बतलाया कि आरोपीयों को अदालत से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी व जो भी इस केस में संलिप्तता मिलेगी उनको भी हर हाल में काबू किया जाएगा। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फरीदाबाद के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक डागर ने आम जन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।
READ ALSO: Hina Khan Admitted to Hospital: बुखार से तड़प रहीं हिना खान, अस्पताल में हुईं भर्ती