IAS Resigned and Joined Election Party: पंजाब की एक महिला IAS पद से देगी इस्तीफा, चुनाव लड़ने की चर्चा किस पार्टी में होगी शामिल

Spread the love

IAS Resigned and Joined Election Party: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। वहीं दो महिला IAS अफसर इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं। ये खबर ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर रखा है कि एक महिला IAS इस्तीफा देकर किस पार्टी में शामिल हो सकती हैं और उन्हें चुनाव में लड़वा सकती है। महिला IAS अधिकारी एक सीनियर अकाली नेता की रिश्तेदार हैं।

क्या BJP में होगी शामिल?

पंजाब की दो महिला IAS अफसर इन दिनों चर्चा में हैं।इनमें से एक इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं। पंजाब सरकार के(Personnel Department)के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि तो अवश्य की है कि उनके इस्तीफा देने की चर्चा है लेकिन आज शाम तक यह इस्तीफा विभाग के पास पहुंचा नहीं था। यह महिला IAS अधिकारी जो एक सीनियर अकाली नेता की रिश्तेदार हैं पिछले सात सालों से खुड्डे लाइन पोस्ट पर हैं।

राजनीति में कूदने का विचार IAS Resigned and Joined Election Party

कांग्रेस सरकार ने इनको पूरे पांच साल अहम पद पर नहीं लगाया और न ही AAP की सरकार ने ऐसा किया है।अब भयभीत होकर उनका IAS पद से इस्तीफा देकर राजनीति में कूदने का विचार है और उनके भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने की भी चर्चा है।

अमृतसर सीट से उतार दिया गया

हालाँकि, जिन सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के पास बड़े चेहरे नहीं हैं। वहां पर पार्टी दूसरी पार्टियों, अधिकारी आदि को शामिल करके उन्हें चुनाव मैदान में उतारना चाहती है। अधिकारी के रूप में तरणजीत सिंह संधू इसकी बड़ी उदाहरण हैं जिन्हें अमृतसर सीट से उतार दिया गया है। संधू, अमेरिका में भारत के प्रतिनिधि रहे हैं और हाल ही में रिटायर होकर पंजाब लौटे हैं।

मालवा की एक अहम सीट

अब एक और IAS अफसर ने इस्तीफा देकर मालवा की एक अहम सीट पर लड़ने की चर्चा है।एक दो दिनों में इस पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।सत्ता के दालान में उनके इस्तीफा देने की काफी चर्चा थी और कहा जा रहा था कि वह आज ही इस्तीफा दे देंगी लेकिन शाम तक ऐसा नहीं हुआ।

कमिश्नर के पद पर तैनात IAS Resigned and Joined Election Party

दूसरी और UT चंडीगढ़ में नियुक्ति पर गईं आनंदिता मित्रा ने भी एक और साल UT में रहने के लिए एक्सटेंशन की मांग की है और यह फाइल मुख्यमंत्री के पास मंजूरी के लिए भेजी गई है।इस फाइल पर आज या कल में हस्ताक्षर हो जाएंगे।आनंदिता मित्रा अगस्त 2021 में UT चंडीगढ़ में नियुक्ति पर गई थीं और वह इस समय चंडीगढ़ नगर निगम में कमिश्नर के पद पर तैनात हैं।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: आप भी सोलर रूफटॉप अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो जाने कैसे करें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *