Income Tax Department Sent New Notice: कांग्रेस को बड़ा झटका, इनकम टेक्स विभाग ने भेजा 1823 करोड़ रुपये का नया नोटिस

Spread the love

Income Tax Department Sent New Notice: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा की लोक सभा के चुनाव से ठीक पहले आमदन कर विभाग ने टैक्स रिटर्न मे कथित गढबड़ी के लिए 1823 करोड़ रुपये के भुगतान के लिए उनको नया नोटिस जारी कर दिया है।

पार्टी ने कहा- यह “टेक्स टेरारिजम” Income Tax Department Sent New Notice

पार्टी जर्नल सकतर जयराम रमेश ने दावा किया की लोक सभा की चुनाव से पहले विरोधी धीर और “टेक्स टेरारिजम” के सहारे हमला किया जा रहा है। आमदन कर अधिकारियो की तरफ से 210 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने से बैंक खातों को “फ्रिज” करने कारन कांग्रेस पहले ही फंड की कमी का सामना कर रही है| पार्टी को इस मसले मे हाईकोर्ट से कोई राहत नहीं मिली और वो जल्दी ही सुप्रीम कोर्ट पर पहुँच करेगी| पार्टी ने 19 अप्रैल से शुरू हो रही लोकसभा के चुनाव से पहले भाजपा पे उस को आर्थिक तोर पे कमजोर करने के लिय टेक्स अधिकारियो की उपयोग करने का दोष लगाया है।

2017-18 का अंकड़ा

अजेय ने कहा की 1297 मे 92 लोगो के नाम तक नहीं है। यह 2017-18 का अंकड़ा है इसके बाद हमने पिशाले 2 साल का विश्लेष किया। पिशाले दो सालों मे 253 दानियो के नाम उपलब्ध नहीं है। ढाई करोड़ रुपये की रकम ऐसे लोगो से ली गयी है जिनके नाम भी नहीं है। पिशाले 2 सालों में 126 लोगो से 1.05 करोड़ रुपये लिए गये पर उनके नाम का भी नहीं पता। चुनाव कमीशन और आमदन कर विभाग भाजपा की इतनी कमियों पर आंखो पर पट्टी बन्द कर बैठी है उनको सिर्फ कांग्रेस ही नजर आ रही है।

सी. पी. आयी. को भी 11 करोड़ का नोटिस Income Tax Department Sent New Notice

भारती कमियोनिस्ट पार्टी (सी. पी. आयी.) को पिशाले कुश सालों दोरान रिटर्न भरने के लिए पुराने पेन कार्ड का उपयोग करने के लिये 11 करोड़ रुपये के ” बकाया ” के भुगतान कर विभाग से एक नोटिस प्राप्त हुआ।
सूत्रों ने शुकवार को कहा की पार्टी इनकम टेक्स विभाग अधिकारियो के नोटिस को चनोती देने के लिए अपने वकीलो के साथ बात चीत कर रही है| आमदन कर विभाग को अदा किये जाने वाले बकाये में पार्टी की तरफ से पुराने पेन कार्ड के उपयोग दोरान “त्रुटियाँ” के लिये अधिकारियो को भुगतान योग जुर्माना और वेयाज भी शामिल हैं।

READ ALSO: Pradhan Mantri Suryoday Yojana: आप भी सोलर रूफटॉप अपने घर पर लगाना चाहते हैं तो जाने कैसे करें प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के लिए आवेदन

READ ALSO: Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि कब है? जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *