लाडवा (कुरुक्षेत्र), 31 दिसंबर। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने नये साल में हरियाणा में होने वाले बदलाव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नये साल में बीजेपी-जेजेपी सरकार जायेगी और कांग्रेस सरकार आयेगी। रिकार्डतोड़ सर्दी में लाडवा में कांग्रेस द्वारा आयोजित जनआक्रोश रैली में भीड़ ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए। भीड़ देखकर गदगद हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि अग्नि परीक्षा की तरह ये सर्दी परीक्षा व्यर्थ नहीं जायेगी और हरियाणा में परिवर्तन लेकर आयेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आज सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है। 2019 के चुनाव में ही लोग बीजेपी को हटाना चाहते थे। लोग इस सरकार से दुखी थे इसलिए 14 में से 12 मंत्रियों को जनता ने हराकर घर भेज दिया। लेकिन जेजेपी ने अपने मतदाताओं से विश्वासघात कर बीजेपी की सरकार बनवा दी।
5 साल में न तो 5100 बुढ़ापा पेंशन मिली न फैक्ट्रियों में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन मिला। भ्रष्टाचार की नींव पर बनी बीजेपी-जेजेपी सरकार का समझौता 5100 पेंशन देने का नहीं बल्कि अपने भ्रष्टाचार की फाईलें बंद कराने, महकमे बांटकर घोटाले करने का समझौता था। उन्होंने जेजेपी को चुनौती दी कि पिछली बार तो बीजेपी को जमनापार के नाम पर 10 सीट आ गयी थी लेकिन इस बार 1 सीट पर भी जमानत नहीं बचेगी। जनता अपने साथ हुए विश्वासघात का बदला वोट की चोट से लेगी। दीपेन्द्र हुड्डा ने लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इस बार JJP का BJP से समझौता तोड़ने का समझौता हो गया है।
ये वेश बदल कर फिर वोट मांगने आएंगे। इनेलो तो जेजेपी से भी पहले बीजेपी से हाथ मिलायेगी। 5100 रुपये पेंशन का धोखा देने वालों को खुली चुनौती देते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि तारीख बदलेगी, साल बदलेगा और जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देकर दिखायेंगे, कोई रोक सके तो रोक कर दिखाए।
दीपेन्द्र हुड्डा ने काँग्रेस की हुड्डा सरकार के समय हुए कामों को बताते हुए कहा कि 10 साल में हरियाणा के लिए कोई नयी परियोजना तो आयी नहीं, बल्कि सरकार ने दादूपुर नलवी नहर तक कैंसिल कर दी। लाडवा बाईपास का काम रोक दिया। जबकि, इस बाईपास के बनने से पूरे इलाके को फायदा होता रोजगार के नये मौके मिलते। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर लाडवा बाईपास का काम पूरा करायेंगे और दादूपुर नलवी नहर का पुनर्निर्माण कराने के साथ ही किसानों को भरपूर मुआवजा भी देंगे।
उन्होंने सरकार में बैठे लोगों के अहंकार का जिक्र करते हुए बताया कि इस सरकार ने हर वर्ग पर अत्याचार किया। एक साल तक किसान आंदोलन चला। 750 किसानों के घर उजड़ गये। सत्ता में बैठे लोगों ने किसानों की बात मानना तो दूर शहीद किसानों के परिवार से संवेदना के 2 शब्द तक नहीं बोले। उलटे किसानों को आतंकवादी, देशद्रोही तक बोला गया। देश को मेडल दिलाने वाली खिलाड़ी बेटियों ने जब न्याय मांगा तो उनको बर्बरता से सड़कों पर घसीटा गया।
सरकार इनको न्याय दिलाने की बजाय आरोपी भाजपा सांसद के साथ खड़ी रही। किसान, मजदूर, मनरेगा मजदूर, सरपंच, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मचारी, खिलाड़ी बेटियां, आढ़ती, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर पर लाठीचार्ज किया गया।
खुद मुख्यमंत्री जनता के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं। कल ही एक बेरोजगार युवा ने TGT भर्ती परीक्षा का रिजल्ट न आने को लेकर मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाई तो उसे साइकिल पर सब्जी बेचने की सलाह दे दी। जिसका आडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इसी तरह एक महिला ने जब रोजगार दिलवाने की मांग की तो उन्हें चंद्रयान पर बैठाकर भेजने की बात कही। सिरसा में एक विधवा महिला ने चिट्टे से अपने बेटे की मौत पर नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा तो उनका भी अपमान किया और एक जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा धक्के मारकर निकालने की बात कही।
Every class is sad and troubled with BJP-JJP government आज मौजूदा बीजेपी-जेजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी और परेशान हैः अभय सिंह चौटाला