khatron ke khiladi 14 Updates: कलर्स टीवी शो ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 14 से मुनव्वर फारुकी के आउट होते ही किस ‘बिग बॉस’ विनर को मिला चांस? हिना खान से रहा है पंगा
khatron ke khiladi 14 Updates:n रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 14वें सीजन को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं। इस शो के लिए कुछ सेलिब्रिटीज के नाम सामने आए हैं जिनकी सोशल मीडिया पर रीच अच्छी है। कुछ दिनों पहले बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी के खतरों के खिलाड़ी 14 में पार्टिसिपेट करने को लेकर खबरें थीं। अब दूसरे बिग बॉस विनर का नाम सामने आया है।
Khatron Ke Khiladi 14 एडवेंचर की दुनिया के फेमस शो खतरों के खिलाड़ी को लेकर फैंस में उत्सुकता देखने को मिलती है। अब तक के हुए 13 सीजन काफी पसंद किए गए। TRP की रेस में भी शो अपनी पोजिशन बनाए रखने में कामयाब ही रहा है। अब लोगों की नजर शो के 14वे सीजन में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम पर है।
मशहूर लोगों का नाम इस शो के लिए सामने आया khatron ke khiladi 14 Updates
इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर सस्पेंस बजा है। इस शो से जुड़ी अक्सर कोई न कोई जानकारी सामने आ रही है। अभिषेक कुमार, मनीषा रानी सहित कई मशहूर लोगों का नाम इस शो के लिए सामने आया है। बीते दिनों मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल होने की चर्चा तेज थी। अब दूसरे बिग बॉस विनर का नाम सामने आया है।
शिल्पा शिंदे को अप्रोच किया
खतरों के खिलाड़ी 14 हर साल मई से जून के बीच शुरू होता है। इसकी शूटिंग ज्यादार साउथ अफ्रीका के केपटाउन में होती है।इस बार का शो कहां टेलीकास्ट होगा इसकी जानकारी जल्द ही मेकर्स करेंगे। इस बीच ऐसी जानकारी आई है कि एक बिग बॉस कंटेस्टेंट इस शो में अपना दम दिखायेगे। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने बिग बॉस 11की विनर शिल्पा शिंदे को अप्रोच किया है।
ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई
मुनव्वर फारुकी को भी अप्रोच किया गया था लेकिन यह साफ हो चुका है कि वह इस सीजन का हिस्सा नहीं होंगे। शिल्पा के पार्टिसिपेट करने को लेकर मेकर्स या खुद एक्ट्रेस की तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर रह चुकी हैं। इस शो में उनके हिना खान के साथ काफी झगड़े होते थे। दोनों के बीच अक्सर तू तू- मैं मैं होती थी।
शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन हैं khatron ke khiladi 14 Updates
खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, विवेक दहिया,शोएब इब्राहिम,फ़ीरोज़ा ख़ान हेली शाह जैसे कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। यह अनाउंसमेंट होना बाकी है कि शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट कौन हैं।