श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से होता प्राणियों का कल्याण : कविता जैन
सोनीपत, 18 नवंबर । पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने अग्रवाल सदन गुड़ मंडी से प्रारंभ हुई कलश यात्रा का शुभारंभ करते हुए इस पुण्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने स्वयं भी कलश यात्रा में शामिल होकर धर्म लाभ कमाया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति को मजबूती प्रदान करते हैं।
कलश यात्रा का आयोजन अग्रवाल सदन गुड़ मंडी से भूरे बाबा के मंदिर तक किया गया। पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे शुभ अवसरों पर कलश यात्रा पारंपरिक रूप में आयोजित की जाती है, जिसके दर्शन मात्र से पुण्य मिलता है। कलश यात्रा में शामिल होना सौभाग्य की बात है।इस मौके पर आयोजकों ने पूर्व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर शंकर स्वरुप शास्त्री, राकेश गोयल, सुभाष जिंदल, संतोष ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
जिओ गीता परिवार द्वारा स्थानीय गीता भवन मंदिर के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय दिव्य गीता सत्संग में पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन और मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज से आशीर्वाद लिया और जीवन की समस्याओं का समाधान गीता बारे प्रेरक विचार श्रवण किये। इस अवसर पर राजीव शास्त्री, मुकेश सिकरी, मुकेश अरोड़ा, मनोज डेम्ब्ला, अनिल बत्रा, परमिंदर बत्रा, योगेश शर्मा, आशु चुघ, धीरज, नरेंद्र पाल, अचिल सचदेवा, जतिन डेम्ब्ला, ओ०पी० परुथी, हिमांशु कुकरेजा, रमेश बजाज, संजय सचदेवा, धीरज कुमार आदि सैंकड़ो गीता भक्त उपस्थित रहे।
कविता – राजीव जैन ने राजेंद्र नगर में टेलीफोन एक्सचेंज के सामने फ्लाई ओवर के निचे व्यास गद्दी पर विराजमान कथा वाचक आचार्य विपिन वशिष्ठ जी के मुखारविंद से श्री मद भागवत महापुराण के अंतर्गत अमरकथा का श्रवण किया और भागवत भगवन के चरणों में सभी के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण मात्र से प्राणियों का कल्याण संभव है। हर किसी को कथा का श्रवण पर पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ करना चाहिए। कथा में मानव जीवन के लिए शुभ संदेश हैं। मानवीय जीवन को दिशा मिलती है। मनुष्य की तमाम समस्याओं का समाधान मिलता है।
इस अवसर पर सोनू, विजय, हरीश, विकास, अजय, बिरजू, सन्नी, महिपाल, फूल कँवर और काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।