Lohri and Makar Sankranti celebrated: पटेलबस्ती के सरस्वती विद्या निकेतन में लोहड़ी व मकर संक्रान्ति का उत्सव मनाया

Spread the love

Lohri and Makar Sankranti celebrated: आज पटेलबस्ती के सरस्वती विद्या निकेतन में लोहड़ी व मकर संक्रान्ति का उत्सव धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष स्कूल के एम डी शशिकान्त गोयल तथा मुख्य अतिथि सुर वंदिता के संस्थापक संयोजक व प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ. मनोज शर्मा थे। दिग्दर्शन व संयोजन प्रिंसीपल दिव्यांशु गोयल तथा मंच संचालन शिक्षिका ज्योति ग्रेवाल ने किया। माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व दीप स्तुति के पश्चात् कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सर्वप्रथम अतिथियों ने देशी घी के साथ लोहड़ी की पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया।

इस अवसर पर कक्षा गीत प्रतियोगिता हई। जूनियर वर्ग में कक्षा पांचवीं प्रथम, कक्षा चौथी द्वितीय व कक्षा तीसरी तृतीय रही। सीनियर वर्ग में कक्षा आठवीं प्रथम, कक्षा सातवीं द्वितीय व कक्षा छठी तृतीय रही। दो सदस्यीय निर्णायक मंड़ल में विद्यालय के पूर्व संगीत शिक्षक मनोज पंत व पूर्व भाषा शिक्षिका मीना यादव थे।

विद्यालय की 12 शिक्षिकाओं ने ‘निर्माणों के पावन युग में’ गीत का सस्वर पाठ किया, जिसे सभी ने सराहा। प्रज्वलित लोहड़ी के समक्ष कक्षा आठवीं की कन्याओं साक्षी, साक्षी जांगड़ा, इशिका, कुसुम, निष्ठा, अंशिका, अंशु व समीक्षा ने परंपरागत गीत ‘सुंदरी मुंदरी ओए …’ का सस्वर नृत्य के साथ गायन किया।

डा. मनोज शर्मा ने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व बदलते मौसम के संक्रमण का प्रतीक है। इसलिए यह एक मौसमी उत्सव है, जिसमें अग्नि के चारों एकत्रित होकर गुड़ व तिल का सेवन करते हैं। इससे पाचन तंत्र ठीक रहता है और बी पी भी कंट्रोल रहता है। निर्णायिका मीना यादव ने सुमधुर स्वर में ‘राम नाम रस पीया करो’ भजन की प्रस्तुति दी। मनोज पंत ने स्टेज परफारमेंस के गुर समझाए। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। बाद में कुछ बच्चों व शिक्षिकाओं ने दो ग्रुप बनाकर अंत्याक्षरी का आनंद भी लिया।

READ ALSO: Haryana & Punjab Weather Today Update : हरियाणा में घने कोहरे और सीवियर कोल्ड डे का रेड अलर्ट जारी

READ ALSO: Fraud Allegations: आनंद पंडित और संदीप सिंह पर प्रोड्यूसर ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *