Mewar Karate League Season-02 Competition: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मेवार कराते लीग सीज़न-02 प्रतियोगिता
Mewar Karate League Season-02 Competition: जिला बिलासपुर में स्थित बृज मार्शल आर्ट अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक शिहान बृजलाल चौहान ने बताया की 28 जनवरी से 29 जनवरी 2024 तक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में मेवार कराते लीग सीज़न-02 प्रतियोगिता संपन्न हुई।
08 राज्यों के 380 खिलाड़ियो ने भाग लिया
जिसमे 08 राज्यों के 380 खिलाड़ियो ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल प्रदेश से बिलासपुर जिला के बृज मार्शल आर्ट अकादमी के 14 सदस्यों की टीम ने भाग लिया। टीम के साथ टीम मैनेजर श्री सन्नी शर्मा व टीम कोच शिहान बृजलाल चौहान ने टीम का नेतृत्व किया। टीम में 04 लड़कियां व 08 लड़के थे।
लड़कियों और लड़को को पदक प्राप्त
लड़कियों मे 10 साल से कम में रुद्राणी गोल्ड मेडल सब जूनियर मे.शैरनसेन गोल्ड, साक्षी ठाकुर गोल्ड मेडल प्राप्त किए तथा अंकिता ठाकुर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। लड़को मे सब जूनियर मे नैतिक ने गोल्ड पदक, देवांश बिष्ट, विश्व विजय, रोहित, सुमित ने सिल्वर मेडल तथा प्रणय ने ब्राउन पदक प्राप्त किया। जूनियर मे, वरुण, सारांश ने गोल्ड पदक प्राप्त किया।
बृज मार्शल आर्ट अकादमी में अभ्यास
प्रतियोगिता से बिलासपुर पहुंचने पर बच्चो के अभिभावको ने बृजलाल चौहान का और बच्चो का जोरदार स्वागत किया। चौहान ने बताया कि यह सभी बच्चे बिलासपुर में स्थित बृज मार्शल आर्ट अकादमी में अभ्यास करते हैं।
खिलाड़ियों को दी प्रेरणा
बृज मार्शल आर्ट अकादमी बिलासपुर के अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, सचिव बृजलाल चौहान, कोषाध्यक्ष कोमल व सभी सदस्यों ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी तथा मेहनत को बरकरार रखकर और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।
सभी अभिभावको को बहुत बधाई
शिहान बृजलाल चौहान ने बताया कि इस टीम में शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल दसमल लदरौर के 06 बच्चे ने भी भाग लिया जिसके लिए स्कूल के प्रिंसीपल श्री प्रदीप कुमार शर्मा जी का बहुत योगदान है। बच्चो की इस उपलब्धि पर सभी अभिभावको को बहुत बधाई दी।
READ ALSO: Hajj Yatra 2024 : इस साल हज के लिए 139054 यात्रियों का चयन
READ ALSO: ‘Junglee’ Teaser Released : विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म ‘जंगली’ टीज़र रिलीज़