Munawar Faruqui Attacked with Eggs: ‘बिग बॉस’ विनर मुनव्वर फारूकी पर अंडों का हुआ हमला, ईद पर बताया पूरा माजरा, जानिए क्या है सच?
Munawar Faruqui Attacked with Eggs: बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया में जाना माना नाम है। कॉमेडी किंग को लेकर हाल ही में अंडों से हमला करने की खबर सामने आई। जिसे लेकर मुनव्वर फारूकी के फैंस परेशान हो गए। इस बीच कॉमेडियन ने ईद पर फैंस से बात की और उन्हें पूरा माजरा बताया।
अंडों से हमला करने की खबर Munawar Faruqui Attacked with Eggs
मुनव्वर फारूकी चर्चा में बने रहते हैं। कभी अपनी प्रोफेशनल तो कई बार पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों का ध्यान खींचते हैं। अब हाल ही में उन पर अंडों से हमला करने की खबर सामने आई। इस पर कॉमेडियन ने ईद पर बात की और फैंस को पूरा माजरा बताया।
मुनव्वर फारूकी कॉमेडी की दुनिया के जाने माने सेलिब्रिटी हैं। बिग बॉस के बाद TV की दुनिया में भी वो पॉपुलर हो गए हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
रेस्त्रां में इनवाइट किया गया था
मुनव्वर फारूकी को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्हें एक रेस्त्रां में इनवाइट किया गया था लेकिन कॉमेडियन गलती से दूसरे रेस्त्रां में चले गए। जिसके चलते वहां के मालिक और स्टाफ ने उन पर अंडे बरसाए। सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी को लेकर ये खबर लगातार बनी हुई थी।ऐसे में उन्हें सामने आकर पूरे मामले पर बात करनी पड़ी।
रेस्त्रां के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा था
मुनव्वर फारूकी ने फैंस को ईद की मुबारक बाद देने के लिए गुरुवार को इंस्टा पर लाइव हुए थे। जहां उन्होंने कहा कि उन पर किसी ने अंडों से अटैक नहीं किया।जबकि दोनों रेस्त्रां के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा था।ऐसे में जब मामला बढ़ गया तो दोनों रेस्त्रां ने एक दूसरे पर अंडे से अटैक किया।मुनव्वर फारूकी ने ये भी कहां कि उन पर कौन हमला कर सकता है।इसके बाद उन्होंने फैंस को ईद की शुभकामनाएँ दी।
जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले Munawar Faruqui Attacked with Eggs
मुनव्वर फारूकी के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द वो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं।कॉमेडियन पहले ही कुछ म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। अब वो वेब सीरीज में भी काम करने वाले हैं। मुनव्वर फारूकी के सीरीज का नाम ‘फर्स्ट कॉपी’ है। हाल ही में उन्होंने इसका टीजर भी रिलीज हुआ था जिसे फेंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था।