National Voters Day :जाने छात्रों ने क्या ली शपथ ?
पानीपत : National Voters Day के अवसर पर आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कॉलेज की एन.एस.एस इकाई एवं छात्रों द्वारा अपने देश के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी लेने की शपथ दी लाई।
National Voters Day : छात्रों ने ली शपथ
मतदाता दिवस पर एक कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने हर चुनाव में मतदान करने के लिए शपथ ली। डॉ. गुप्ता ने कहा की युवाओं हर चुनाव में बढ़-चढ़ भाग लेने के साथ समाज में भी चुनाव के प्रति जागरूकता लाने का नेक कार्य करना चाहिए। साथ ही कॉलेज की एन.एस.एस इकाई द्वारा कॉलेज के अन्य छात्र-छात्राओं को को जागरूक करने का काम किया गया।
ALSO READ : PANIPAT POLICE को मिली सफ़लता : बाइक समेत चो*र गि*रफ्तार
कार्यक्रम में रही शिक्षकों और छात्रों की भागीदारी
कार्यक्रम में आर्य कॉलेज के प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. मनीषा, नेहा बंसल, और प्राध्यापिका कीर्ति समेत अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। छात्रों ने इस अवसर पर अपनी सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र और मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।
National Voters Day का महत्व
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 2011 में हुई थी, और इसका उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति प्रेरित करना और लोकतंत्र को सशक्त बनाना है। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 2024 के आम चुनाव में 18 से 24 वर्ष के आयु वर्ग के लगभग 10 करोड़ युवा पहली बार मतदान के योग्य बने।
प्रतियोगिता विजेता सम्मानित
इस अवसर पर कॉलेज की एनएसएस इकाई के प्रभारी विवेक गुप्ता ने बताया कि ज़िला प्रशासन पानीपत द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सीटीएम द्वारा पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगिताओं में आर्य कॉलेज की एनएसएस की वोलंटियर तान्या सचदेवा ने डेक्लामेशन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार जीत कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र और 2500 रुपए का नक़द पुरस्कार जीता, वहीं नीतीश ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल कर 1500 रुपए का नक़द पुरस्कार और पलक सिंह ने रंगोली प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार स्थान हासिल कर 1000 रुपए का नक़द भी प्राप्त किए।
इस अवसर पर प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. विजय सिंह, डॉ. मनीषा, नेहा बंसल व प्राध्यापिक कीर्ति समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।