Skip to content
आज लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद मोहाना की अध्यक्षता में महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावत्री बाई फुले स्मारक पर फूल माला पहनाकर व उनके चरणों में पुष्प अर्पित कर मनाई माता सावत्री बाई फुले जयंती l इस मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ. विनोद मोहाना ने महात्मा ज्योतिबा फुले व माता सावत्री बाई फुले के जीवन संघर्ष के बारे में कहा कि इन दोनों ने अपना पूरा जीवन शोषित और वंचित वर्ग की भलाई में लगा दिया l जिस समय शूद्र समाज को और महिलाओं पढ़ने का हक भी नहीं दिया गया था उस समय शूद्रों व महिलाओं के लिया इन्होने 14 स्कूलों की स्थापना की और इनके लिए शिक्षा के द्वार खोले l शूद्र समाज व महिलाओं की शिक्षा की लड़ाई लड़ने के लिए इन्होने घर को भी छोड़ना पड़ा l
इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष धर्मबीर प्रजापति ने बताया कि शिक्षा की ज्योत जलाने के बाद इन्होंने बहुत कुप्रथाओं का डटकर विरोध किया और उन कुप्रथाओं को बंद करवाया l
जब देश में प्लेग की बीमारी प्रकोप फैला उस समय माता सावत्री बाई फुले प्लेग के मरीजों की सेवा करते करते खुद प्लेग की बीमारी की शिकार हो गई और इस प्रकार जन सेवा करते करते इन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी l हमें इनके बलिदान को नहीं भूलना चाहिए l अगर हम सच्चे मन से इनको श्रृद्धांजलि देना चाहते हैं तो हमें उन हर बच्चों की मदद करनी चाहिए जो आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा पूरी करने से वंचित रह जाते हैं l धर्मबीर प्रजापति ने कहा महापुरुषों की जयंती मनाना तभी सार्थक होगा जब हम सब इनकी विचारधारा को अपनाकर आगे बढ़ेंगे l इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बबलू बेडवाल, जिला महामंत्री रामभगत फौजी, हल्का अध्यक्ष जगबीर जुआँ, युवा हल्का अध्यक्ष सोनू सेन, पार्षद रामसिंह सैनी,प्रिंसिपल रणधीर सैनी, शशि सैनी,राजबीर बडोता, रामफल सैनी, रामकुमार आढ़ती, नरेश प्रजापति, धर्मबीर सैनी, मुकेश नंबरदार, रामहेर भटगांव, विष्णु सैनी, गौरव सैनी, कपूर सैनी बुटाना, शमशेर जी मौजूद रहें l