हरियाणा उदय’ आउटरीच कार्यक्रम के तहत आमजन के बीच पहुँच रही गोहाना पुलिस
गोहाना भारती डबास, पुलिस उपायुक्त गोहाना के मार्गदर्शन पर नरेन्द्र सिंह ACP गोहाना-I ने हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को गोहाना क्षेत्र के थाना बरोदा के अंतर्गत चौकी बरोदा के गांव ईशापुर खेड़ी तथा नूरन खेड़ा में पुलिस नागरिक मीटिंग का आयोजन कर गाँव के लोगों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही समस्याओं के निदान करने के लिए कारगर कदम उठाए गए|
इस अवसर पर ACP गोहाना- द्वारा अभियान के तहत पुलिस ने गोहाना को नशा मुक्त बनाने हेतु युवाओं व मौजिज व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की तथा नशे के नुकसान के प्रति जागरूक किया |
इस दौरान सिंह ने आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया तथा साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी दी | महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा एवं जागरुकता को लेकर गोहाना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘डाउनलोड 112 इंडिया App’ अभियान बारे अवगत कराकर इस app के महत्व तथा उपयोग बारे विस्तृत जानकरी भी दी |
ACP गोहाना ने गांव ईशापुर खेड़ी तथा नूरन खेड़ा ग्रामवासियों को उनके पुलिस ग्राम प्रहरी से मुलाक़ात कराकर, ग्राम प्रहरी App के महत्व बारे भी विस्तृत जानकारी दी | नरेन्द्र ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर गोहाना पुलिस गंभीर है तथा ग्राम प्रहरी के माध्यम से प्रत्येक गाँव तथा वार्ड में महिला सुरक्षा के लिए चुनौती के हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित किया जाकर, इस सम्बन्ध में विशेष पुलिस कार्यवाही की जा रही है | इसके अलावा कार्यक्रम में बच्चों के भविष्य की पढाई के प्रति चर्चा की तथा लोगों को पर्यावरण और जल संरक्षण जैसे विषयों के प्रति भी जागरूक किया ।
Australia Visas Refused : पंजाबी छात्रों को झटका, कनाडा के बाद अब ऑस्ट्रेलिया का वीजा हो रहा Refuse
70 से 80 साल पुरानी सरकारी स्कूल की इमारतों में पढ़ते हैं बच्चे: डॉ. संदीप पाठक