सोनीपत, 01 दिसंबर स्वामित्व योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि संबंधित पोर्टल पर प्रोपर्टी कार्ड तुरंत अपलोड किये जायें। साथ ही एक मास्टर मैप तैयार करें, जिसे संबंधित गांव में चस्पा करवायें, ताकि ग्रामीणों को उनकी प्रोपर्टी संबंधी जानकारी सटीक रूप में मिल सके। संबंधित वैबसाईट पर इस संदर्भ में जानकारी नियमित तौर पर उपलब्ध करवाई जा रही है।
शुक्रवार को हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से स्वामित्व योजना की समीक्षा के लिए उपायुक्तों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में प्राप्त निर्देशों की पूर्ण अनुपालना का भरोसा देते हुए उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्रोपर्टी आईडी बनाने का कार्य तीव्रत से किया जा रहा है। इस संदर्भ में दावे तथा आपत्तियां भी दर्ज की जा रही है। इसलिए ग्रामीणों को यदि कोई आपत्ति हो तो तुरंत दर्ज करवायें।
उपायुक्त ने प्रोपर्टी आईडी में मालिकाना हक लेकर मिलने वाली शिकायतों का पूर्ण समाधान करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि जिसका जो दावा हो वह दर्ज करवायें। उन्होंने कहा कि सबकी पूर्ण सुनवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि प्रोपर्टी कार्ड संबंधित पोर्टल पर तुरंत अपलोड करवायें। यह कार्य समयबद्घता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष निर्देश दिए कि साझा प्रोपर्टी मेंं किसी को भी मालिकाना हक न दिया जाए। इसके लिए ग्राम पंचायत तथा ग्राम सचिव से प्रमाण पत्र भी अवश्य लिया जाए, क्योंकि इसमें उन्हीं की जिम्मेदारी रहेगी।
इस मौके पर एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, डीडीपीओ राजपाल चहल, तहसीलदार जिवेंद्र मलिक, मनोज कुमार, विकास, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, प्रदीप अहलावत व अंकित, डीआईओ विशाल आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
In Haryana, Viksit Bharat Sankalp Yatra gains Momentum मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के फतेहपुर बिल्लौच गांव से विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया शुभारंभ