ईद पर मीडिया समन्वयक ने दी घर-घर जाकर बधाई:-मुकेश वशिष्ठ।

Spread the love

अंकित मंगला, तावडू।

मुख्यमंत्री नायाब सैनी के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ ने बृहस्पतिवार को ईद-उल-फितर के मौके पर भाजपा नेताओं के साथ-साथ आम लोग के बीच पहुंचे और उन्हें बधाईयाँ दी।

मीडिया समन्वयक वशिष्ठ सुबह 10 बजे घासेडा गाँव के सरपंच इमरान के निवास पर पहुंचे और गले मिलकर ग्रामवासियों को ईद की बधाई दी। इसके बाद मीडिया समन्वयक अडबर गाँव में मिरासी समाज द्वारा आयोजित ईद मिलन समारोह में पहुंचे। जहां लोगों ने मीडिया समन्वयक का फूलमालाओं से स्वागत किया। मिरासी समाज के लोगों ने 9 मार्च को राजा हसन खां मेवाती शहीद दिवस समारोह में बारात-घर की घोषणा करवाने पर मीडिया समन्वयक का आभार जताया। इस मौके पर मिरासी समाज के लोगों ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह को वोट देने का संकल्प लिया। इसके बाद मीडिया समन्वयक जेजेपी नेता नासिर हुसैन, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन, भाजपा नेता जाहिद हुसैन, युवा नेता साजिद भादस के निवास पर भी पहुंचे और ईद की बधाई दी।
मीडिया समन्वयक वशिष्ठ ने कहा कि मेवात का हर त्यौहार भाईचारे को मजबूत करता है। क्योंकि यहां लोग एक-दूसरे की खुशियों में शरीक होते है। एकता और सद्भाव बढ़ाने वाला यह पर्व हमें क्षमा एवं दान करने की शिक्षा भी देता है। ईद गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने तथा उनके साथ खुशियां बांटने का अवसर है. यह त्योहार हमें शांतिपूर्ण जीवन जीने तथा समाज की खुशहाली और समृद्धि के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *