सरकार द्वारा सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है:- ऐश्वर्य महाजन।
अंकित मंगला, तावडू।
सर्वोदय स्वास्थ्य यात्रा के तहत हसनपुर में हुआ शिविर का आयोजन।
शिविर में 160 मरीज ने कराई जांच।
उपमंडल के अंतर्गत गांव हसनपुर में शनिवार को सर्वोदय स्वास्थ्य यात्रा के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन एमथ्रीएम फाउंडेशन द्वारा शिवम केयर आर्टेमिस के द्वारा किया गया।शिविर में एमथ्रीएम फाउंडेशन के निदेशक ऐश्वर्या महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। शिविर में क़रीब 160 मरीजो ने स्वास्थ्य की जांच कराई।
शिविर में पहुंचे एमथ्रीएम फाउंडेशन के निदेशक ऐश्वर्या महाजन ने बताया कि सर्वोदय स्वास्थ्य यात्रा संस्था की एक महत्वकांक्षी योजना है।जिसमें लक्ष्य रखा गया है कि तावडू क्षेत्र के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में पूरे साल लगभग 50 स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन होना है। जिसे सर्वोदय स्वास्थ्य यात्रा का नाम दिया गया है। इसी यात्रा के तहत क्षेत्र के अधीन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर आयोजन कार्यक्रम जारी हैं।उन्होंने कहा कि लगाए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों का उद्देश्य है कि प्रत्येक क्षेत्रवासियों को अपने नजदीकी ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।इसके अलावा जहां जहां सरकार द्वारा सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है उन स्थानों को चिन्हित कर संस्था की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में सहयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शिविर में केवल उन्हीं मरीजों को उपचार के साथ दवाइयां दी गई जिन्होंने पिछले बुधवार को पहले से ही खून की जांच कराई थी। जिनकी रिपोर्ट के आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुंचे मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श और दवाएँ दी गई। शनिवार को गांव बेरी, हसनपुर और सबरस के करीब 160 मरीजों ने स्वास्थ्य शिविर में उपचार करने पहुंचे। इस दौरान हाइपरटेंशन, डायबिटीज, एनीमिया थायराइड के मरीज अधिक मात्रा में निकाल कर आए। ऐश्वर्य महाजन ने बताया कि सर्वोदय स्वास्थ्य यात्रा में संस्था की एक टीम ने सहयोग किया।शिविर में चिकित्सक उर्वशी,डॉ अभिषेक सहरावत,डॉ अंकुश द्वारा मरीजों की जांच पड़ताल की गई।जबकि संस्था से जुड़ी अर्पिता ने प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाली।