शहर में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर होगा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन।
अंकित मंगला, तावड़ू।
शहर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा किया जाएंगा। आयोजन 26 वीं बार होगा।
श्रीं हनुमान सेवा समिति से जुड़े सदस्य राकेश सिंगला ने बताया की इस बार आयोजन 26 वीं बार होगा। आगामी 22 अप्रैल को शहर के मेंन बाज़ार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा। आगामी 23 अप्रैल को हवन व सुंदर कांड पाठ होगा। जिसके बाद शहर के रेवाड़ी रोड़ पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में विशाल भंडारा होगा। सिंगला ने बताया की भंडारे की महिलाओ के लिए प्रसाद ग्रहण की समुचित व्यवस्था है। साथ ही उन्होंने आमजन से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच प्रसाद ग्रहण करे।