हनुमान महाराज को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है: प्रियंका सिंह।

Spread the love

अंकित मंगला, तावडू।

शहर व क्षेत्र में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर में श्रीं हनुमान सेवा समिति व गांव जौरासी में जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। साथ ही शहर में बजरंग दल वीर बजरंगी सेवा समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई।हनुमान सेवा समिति द्वारा बीते सोमवार को शहर के मुख्य बाजार में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में रामायण पाठ का आयोजन किया। जिसका मंगलवार को हवन कर समापन किया गया। साथ ही रेवाड़ी रोड़ पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में मंगलवार को सुंदर कांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन किया। इसी तरह गांव जौरासी में बीते सोमवार की रात्रि गांव में जागरण हुआ।मंगलवार की सुबह भंडारे किया। साथ ही शोभा यात्रा भीं निकाली गई। शोभा यात्रा की शुरुआत रेवाड़ी रोड़ पर स्थित राधा कृष्ण मन्दिर से हुईं। जिसके बाद मुख्य बाजार,जाट चौंक, पटौदी चौक व विजय चौंक सहित अन्य मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मन्दिर परिसर में पहुंची।

  1. इस दौरान गांव जौरासी में पहुंची गायक कलाकार प्रियंका सिंह ने एक भेंट के दौरान कहा की हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमान का जन्म हुआ था। हनुमान महाराज को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। साथ ही उन्होंने कहा की विष्णु के राम अवतार के बाद रावण को दिव्य शक्ति प्रदान हो गई। जिससे रावण ने अपनी मोक्ष प्राप्ति हेतु शिवजी से वरदान माँगा, तब शिव ने राम के हाथों मोक्ष प्रदान करने के लिए लीला रचि। उन्होंने हनुमान के रूप में जन्म लिया ताकि रावण को मोक्ष दिलवा सके। इस कार्य में राम का साथ देने हेतु स्वयं शिव के अवतार हनुमान आये थे, जो की सदा के लिए अमर हो गए। रावण के वरदान के अनुसार उन्हे मृत्यु के साथ साथ उसे मोक्ष भी दिलवाया।

इस दौरान पूर्व हैफेड चेयरमैन राजेश उर्फ़ रज्जू सहरावत,धर्मेंद्र भारद्वाज, बृज मोहन,अक्षत गोयल, प्रवीण,मोनू यादव,सुनील मंगला,राकेश सिंगला सहित अन्य रामभक्त मौजुद रहें।
——-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *