पलक अग्रवाल ने किया कई गांव का दौरा,लोगों ने किया जोरदार स्वागत।

Spread the love

सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने वरिष्ठ नेत्री पलक अग्रवाल ने जिले के गांव शाहपुर नंगली, सोंख,टपकन,रेहना व पल्ला सहित क़रीब आधा दर्जन गांवों में जन सम्पर्क किया। इस दौरान गांव के लोगों ने वरिष्ठ नेत्री पलक अग्रवाल का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान वरिष्ठ नेत्री पलक अग्रवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की महापुरूषों की विरासत को बचाने की लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी होगी। नेत्री ने कहा की जिन महान लोगों ने इस देश के किसान के लिए,इस प्रदेश के लिए अपना जीवन लगा दिया,उनकी विरासत को बचाने की लड़ाई हम सबको लड़नी होगी। साथ ही कहा की एक टिकट कुर्बान करके अगर मैं मेरे 20-25 साथियों को चंडीगढ़ भेजने की लड़ाई लड़ पाऊँ तो ऐसी कुर्बानी हम 100 बार देने को तैयार है। इस चुनाव में आपका वोट वो रोड़ रोलर है,जो आपके लिये चंडीगढ़ का रास्ता बनाएगा। हमें कांग्रेस पार्टी के लिए, सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के लिए एक मजबूत रास्ते का निर्माण करना है। उस रास्ते में जो रोड़े हैं, उन्हें अपने वोट की चोट से ख़त्म करेंगे। मेरी ताकत मेरी साथियों से है।तुम तगड़े रहो, बाकी डूण्डे पाड़ दूँगा।

मनोहर सरकार पर कांग्रेस नेत्री का कटाक्ष…….

हरियाणा में भाजपा की लोकसभा चुनाव में इतनी बुरी हालत नही थी। बस पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अहंकार ने ऐसी स्थिति पैदा कर दी। मुख्यमंत्री रहते मनोहर लाल ने कभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को मान-सम्मान नहीं दिया,‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *