शहर में एमथ्रीएम फाउंडेशन ने दो युवाओं को दिया रोज़गार।
अंकित मंगला।
शुक्रवार शहर के सोहना तावडू रोड़ पर एमथ्रीएम फाउंडेशन ने दो युवाओं को आई गैरेज खोलकर रोजगार दिया है। इस आई गैरेज का उद्घाटन एमथ्रीएम के निदेशक ऐश्वर्या महाजन ने किया।
एमथ्रीएम के निदेशक ऐश्वर्या महाजन ने बताया की हज़रत व गौरव तावडू उपमंडल के निवासी हैं। दोनों युवा ग़रीब परिवेश से आने वाले होनहार युवा हैं।इन्होंने एमथ्रीएम फाउंडेशन के स्किल सेंटर से गराज का कार्य सीखा था। जिसके बाद हुनर व ईच्छा होने के बाद भी पैसे की कमी के कारण ये अपना रोजगार नहीं कर कर पा रहे थें। इसी प्रकरण में एमथ्रीएम फाउंडेशन ने मदद कर आई गैरेज खुलवाया। उन्होंने कहा की एमथ्रीएम फाउंडेशन की मदद से ये ना सिर्फ अपने स्वयं के व्यवसाय का सपना पूरा कर रहे हैं,बल्कि बाकी युवाओं के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं। बदलाव का यह पहिया घूमता रहे। हज़रत व गौरव अपने गराज़ पर पांच युवाओं को प्रशिक्षित कर और व्यवसाय स्थापित करेंगे।