कपड़े की दुकान से नकदी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी,सेल्समेन पर आरोप।
शहर के मेन में स्थित एक कपड़े की दुकान से सत्तर हजार रुपए की नगदी सहित लाखों रुपए के सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। दुकान मालिक की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने सेल्समैन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मेंन बाजार में गौरव क्लॉथ हाउस के नाम से कपड़े की दुकान खुली हुई है। जिसमे पर तीन वर्कर है।जिनमें एक बावला गांव के रहने वाले बन्नास बतौर सेल्समैन काम करता है।आरोप है कि तीन-चार अप्रैल की रात दुकान से करीब ढाई लाख रुपए के कपड़े और 70 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई।चोरी दुकान की तीसरी मंजिल का जंगला तोड़कर की गई थी। दुकान मालिक सुभाष चंद्र ने शक जताते हुए बताया कि बन्नास निवासी गांव बावला ने ही दुकान में चोरी की है।जो वारदात के दूसरे दिन दुकान पर नहीं पहुंचा था,फोन से भी संपर्क नहीं हो पाया।पुलिस ने आरोपी उपरोक्त सेल्समैन के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।