Skip to content
- मेवात क्षेत्र में करीब 1400 से परिवारों से लगभग 14 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह से जुडे बड़े ख़ुलासे होने लगे हैं।तावडू सदर थाना पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत अन्य के विरुद्ध अब एक ओर केस दर्ज किया है। जिसमें मुख्य रूप से आरोप है कि गिरोह से जुडे ठगों ने शादी स्कीम के तहत पांच परिवारों से पांच लाख 75 हजार रुपए ठगे थे।एक यूट्यूब चैनल द्वारा प्रचार करवाकर लोगों को झांसे में लिया था। मामले में बीते साल नवंबर माह में शिकायत दी थी।जिस पर गृहमंत्री के आदेश से अब मुकदमा दर्ज हुआ है। गांव भढंगपुर तहसील तावडू की रहने वाली महिला ताहिरा ने बताया कि उनका चाचा बुबलहेडी निवासी अरशद को लेकर घर पहुंचा था।उस दौरान उन्हें बताया गया कि अरशद अपनी संस्था के माध्यम से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में कन्यादान करते हैं।जिन्होंने हाल ही में पडोसी गांव के एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में मदद की है।महिला ने बताया कि अरशद ने पति को भी झांसे में ले लिया।गांव के सरपंच की अनुमति से ग्राम पंचायत की ओर से एक मकान मे कार्यालय खोल दिया।जहाँ स्थानीय लोगों को बताया गया कि उनकी संस्था की ओर से गरीब परिवार की बेटियों की शादी में दान देहज का सामान दिलवाकर मदद की जाती है।उसी दौरान एक निजी यूट्यूब चैनल पर चली प्रचार क्लिप को भी दिखाया था।जिसमें दो संस्थाओं का नाम अल्फिया फाउंडेशन और गाजीउल हिंद फाऊंडेशन बताते हुए कहा कि प्रति परिवार से कुछ रकम लेकर गरीब परिवारों की शादियों में 71 हजार रुपए नकदी सहित सभी प्रकार का जरूरी दान दहेज देते हैं।महिला को विश्वास हो हुआ तो उन्होंने भी ननद की शादी में मदद के लिए पेशकश कर दी। फिर आश्वस्त किया गया कि एक लाख 15 हजार रुपए देने के बदले सभी प्रकार का घरेलू सामान और एक कार दी जाएगी।इसके बाद गांव के ही करीब चार परिवार और संपर्क में आए। जिन्होंने एक लाख 15 हजार रुपए के हिसाब से रकम जमा करा दी।साथ ही शादी की तारीख भी बता दी थी।फिर एक-दो दिन में मदद करने का आश्वासन मिला।आरोप है की जिन परिवारों ने शादी में मदद के नाम पर रकम दी थी उनकी कोई मदद नहीं की गई।इसके बाद महिला का पति उपरोक्त आरोपियों के कार्यालय पहुंचा तो बंद मिला।पंचायत स्तर पर भी विवाद का समाधान करने का प्रयास हुआ,लेकिन कोई हल नहीं निकला। महिला के मुताबिक आरोपी अपने गिरोह की मदद से शादी स्कीम के तहत लोगों से रकम लेकर ठगी करते हैं।जिन्होंने मेवात के बहुत परिवारों को ठगी का शिकार बनाया है। मामले को लेकर बीते साल नवंबर में शिकायत दी थी,लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया।जिसके बाद प्रदेश के गृहमंत्री को पत्राचार किया। तावडू सदर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी अरशद हुसैन,साजिद व मौलानाओं आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।