इंडिया गठबंधन की केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध रामलीला ग्राउंड में कल महारैली दिया निमंत्रण।
इंडिया गठबंधन की केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरुद्ध रामलीला ग्राउंड में कल महारैली दिया निमंत्रण।
● जेजेपी बीजेपी की बी टीम है : जगदीप घनघस
● इनको 400 सीट का कॉन्फिडेंस नहीं, सभी विपक्ष के सीनियर लीडर और बैंक अकाउंट बंद।
आम आदमी पार्टी लीगल सेल जिला अध्यक्ष जगदीप घनघस एवं प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने आज एडवोकेट चैंबर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गैर कानूनी गिरफ्तारी एवं सरकारी संस्थाओं का गलत उपयोग मुख्य मुद्रा रहा।
एडवोकेट जगदीप घनघस ने केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा के इनको इस बार 40 सीट का कॉन्फिडेंस नहीं है पर बात 400 सेट की कर रहे हैं इसीलिए विपक्ष के सीनियर नेताओं को एवं उनके बैंक अकाउंट को बंद कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का पूरजोर विरोध करते हुए। उन्होंने कहा पिछले 70 सालों में इस प्रकार की गलत नीयत से कार्रवाई आज तक नहीं की गई है,परंतु इसबार सरकार ने सभी सीमाएं लांघ दिए है।
उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया अपनी तानाशाही नीति को बंद करें एवं जनता के प्रति नरम रूख अपना कर जनता के हक में उनके काम करें। अगर जनता आपके काम से खुश होगी तो आपको 400 सीट पर करवा देगी। साथ में एक अखबार की हैडलाइन को दिखाते हुए घनघस ने कहा जेपी के दुष्यंत चौटाला अभी भी सरकार की समिति में सदस्य बने हुए हैं मुझे लगता है बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन अंदर खाते अभी भी चल रहा है।बी टीम है जे जे पी बीजेपी की। जनता ध्यान से वोट करें।
प्रदेश सह सचिव सुखबीर सिंह मलिक ने कल होने वाली महा रैली जो की इंडिया गठबंधन ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करने जा रही है उसके लिए सभी जनता को रामलीला ग्राउंड पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि तानाशाही की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए एवं जनता के लिए जनता की सरकार लाने के लिए इस महा रैली को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कामयाब बनाएं।
मलिक ने कहा एक मौजूदा मुख्यमंत्री जबरदस्ती फेक केस में गिरफ्तार करना गैरकानूनी है उन्होंने चिंता जताई कि अगर इसी प्रकार से सभी विपक्ष के सीनियर नेताओं को गिरफ्तार करते रहे तो जनता की हक की बात कौन उठेगा!
इस मौके पर प्रदेश सह सचिव राजकुमार मुंडे जिला महासचिव देवन सलूजा जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया मुकेश शर्मा संदीप मनचंदा मौजूद रहे।