अवैध शराब व बीयर से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी; दो शराब तस्कर गिरफ्तार।

Spread the love
अवैध शराब व बीयर से भरी पिकअप गाड़ी पकड़ी; दो शराब तस्कर गिरफ्तार।
अवैध 108 पेटी देसी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 47 पेटी बीयर बरामद।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गांव छिछड़ाना अनाज मंडी गेट के पास नाकाबंदी कर अवैध शराब से भरी एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा। पिकअप से अवैध 108 पेटी देसी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 47 पेटी बीयर बरामद हुई।
एंटी नाराकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान छिछड़ाना गांव के अड्डे पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की पंकज निवासी शिमला गुजरान व सचिन निवासी माधव बिहार एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर सफीदों की तरफ जाएगे। टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए छिछड़ाना अनाज मंडी गेट के पास नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात छिछड़ाना की तरफ से एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने इशारा कर गाड़ी को रूकवाया। पूछताछ में ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान पंकज पुत्र सोमदत निवासी शिमला गुजरान व कंडक्टर सीट पर बैठे युवक ने सचिन पुत्र सीताराम निवासी देशरी समस्तीपुर बिहार हाल किरायेदार झट्टीपुर के रूप में बताई। पिकअप गाड़ी को चेक करने पर भारी मात्रा में अवैध शराब व बीयर की पेटिया मिली। एक्साइज इंस्पेक्टर विकास सिंह की मौजूदगी में शराब को गाड़ी से नीचे उतारकर गिनती की तो 108 पेटी देशी शराब मार्का रसीला संतरा, 2 पेटी अंग्रेजी शराब व 47 पेटी बीयर की पाई गई।
पुलिस टीम ने दोनों युवकों को बरामद शराब व बीयर का लाईसेंस व परमिट दिखाने को कहा तो आरोपी मौके पर कोई भी कागजात पेश नही कर सके।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह उक्त शराब व बीयर को पानीपत सेक्टर 25 में स्थित एल-1 व एल-13 से लोढ कर सींक गांव में ठेके पर अवैध तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे। पुलिस ने बरामद अवैध शराब व बीयर को कब्जा पुलिस में लेकर थाना मतलौडा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। शराब तस्करी में सलिप्त अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *