प्रदेश महामंत्री भाजपा डा अर्चना गुप्ता ने किया डोर टू डोर।
प्रदेश महामंत्री भाजपा डा अर्चना गुप्ता ने किया डोर टू डोर।
मोदी ने सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास तथा सबका का प्रयास को किया सार्थक – डा अर्चना गुप्ता
प्रधान मंत्री मोदी में पूरे देश में बिना किसी भेदभाव के विकास कराया।विश्व स्तरीय रोड , एयरपोर्ट तथा रेलवे स्टेशन बनाए। वंदे भारत ट्रेन चला भारत की निर्माण शक्ति को विश्व के सामने रखा।
ये शब्द प्रदेश महामंत्री भाजपा डा अर्चना गुप्ता ने पानीपत ग्रामीण विधान सभा के बूथ संख्या 194 तथा 195 पर भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समर्थन में में जोरदार डोर टू डोर अभियान चलाते हुए कहे।
डा अर्चना गुप्ता ने कहा की मोदी ने सबका साथ,सबका विकास सबका विश्वास सबका विश्वास को अपने कार्यों से सार्थक किया।
डॉ. अर्चना गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने गरीब कल्याण की अनेकों कदम उठाए।
प्रधानमंत्री मोदी ने उज्जवला योजना, हर घर नल से जल, जन औषधि केंद्र खोलना तथा आयुष्मान योजना लाकर लोगो को बिमारी के इलाज से चिंता मुक्त किया।
डोर टू डोर अभियान के दौरान मिले लोगों के समर्थन पर कहा की मनोहर लाल बड़ी जीत दर्ज करने की और अग्रसर है।
मोदी के 400 पार के लक्ष्य में अपना योगदान शानदार तरीके से देने जा रहे है।
डोर टू डोर अभियान में उनके साथ शक्ति केंद्र प्रमुख डा राजबीर आर्य,बूथ अध्यक्ष हरबीर जगलाना,अनीता चावला तथा शीला शर्मा आदि मौजूद रहे।