सीआईए थ्री पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

सीआईए थ्री पुलिस ने अवैध देसी पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

सीआईए थ्री पुलिस टीम सनौली बाईपास रोड़ एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अफसरून निवासी गढी बेसिक के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम वीरवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सनौली अड्डे पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक टोल टेक्स की और से पैदल बाइपास रोड़ होते हुए सनौली की तरफ आएगा। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सनौली बाइपास रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक सामने से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अफसरून पुत्र इरफान निवासी गढी बेसिक के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बौर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।  टीम ने युवक को देसी पिस्तौल का लाईसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने शौक पूरा करने के लिए यूपी के जहानपुर निवासी महराब से उक्त देसी पिस्तौल 5 हजार रूपये में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा।
पुलिस ने आरोपी अफसरून के कब्जे से बरामद अवैध देसी पिस्तौल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्कर के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *