अंसल एपीआई मालिक बहुत बड़े फ्रॉड गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को नहीं होने दिया जाएगा उनका शिकार -महिपाल ढांडा

Spread the love

अंसल एपीआई मालिक बहुत बड़े फ्रॉड गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदारों को नहीं होने दिया जाएगा उनका शिकार -महिपाल ढांडा

अंसल एपीआई में स्थित गैलेक्सी कोर्ट के दुकानदार अपना मालिकाना हक पाने के लिए गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी और जन आवाज सोसाइटी के नेतृत्व में ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा से उनके एलडीको स्थित आवास पर अपनी दुकानों का कंप्लीशन जारी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा जिस पर विधायक महिपाल ने कहा कि अंसल एपीआई मालिक बहुत बड़े फ्रॉड हैं उन लोगों ने पहले भी अंसल के अंदर बहुत बड़े फ्रॉड किए हैं लेकिन वह अंसल एपीआई के अंदर स्थित गैलेक्सी कोर्ट के अपने दुकानदारों को उनके फ्रॉड का शिकार नहीं होने देंगे उन्होंने दुकानदारों को भरोसा दिलवाते हुए कहा कि वह 13 फरवरी को चंडीगढ़ में होने वाली विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस बारे में अपनी बात रखेंगे और उनका पूरा प्रयास रहेगा की बहुत शीघ्र ही सभी दुकानदारों को उनका मालिकाना हक मिले।
इस अवसर पर जोगिंदर स्वामी पूर्व जिला पार्षद एवं प्रधान जन आवाज सोसाइटी ने कहा कि हजारों करोड़ का यूडीलैंड घोटाला करने वाले अंसल मालिक ,डीटीपी अधिकारी खुला घूम रहे हैं और अपने खून पसीने से खरीदी गई दुकान के मालिक पूरी पूंजी जमा करने के बाद भी आज तक दुकानों के मालिक नहीं बने उन्होंने कहा कि इसमें सबसे बड़े दोषी डीटीपी अधिकारी है जिन्होंने एक साइट को कंप्लीट होने से पहले ही दूसरी जगह पर प्लानिंग करवा कर नक्शे जारी करते रहे और किसी भी प्रकार की अनियमितताओं को न देखकर उल्टा मिली भगत करके करोड़ों रुपए के घोटाले को अंजाम देते रहे उन्होंने कहा कि अंसल एपीआई में हो रहे घोटालों की उनके द्वारा कई सालों से कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग निदेशालय चंडीगढ़ और जिला योजनाकार पानीपत को शिकायतें दी जाती रही लेकिन यह अधिकारी उनकी शिकायतों को अपनी कमाई का साधन बनाते रहे उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से इस जगह की कंप्लीशन जारी करवा कर सैकड़ो दुकानदारों के ऊपर लटक रही सीलिंग की तलवार के भय से बचाया जाए
सुरेंद्र राणा महासचिव गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी ने कहा कि वे लोग काफी समय से इस लड़ाई को लड़ते आ रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी उनकी समस्याओं को नहीं समझा उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी आज दुकानदार अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं उन्होंने विधायक से मांग करते हुए कहा कि हमें तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए इस मकर जल से निकल जाए
इस अवसर पर राज कालडा प्रधान गैलेक्सी कोर्ट मार्केट सोसाइटी ने कहां की उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान निकाला जाना चाहिए जिससे कि सभी दुकानदार तनाव मुक्त होकर अपना काम कर सके इस मौके पर कंवरपाल अहलावत, कर्मवीर मिस्त्री, नरेश ढींगरा, सुरेंद्र शर्मा ,रोशन लाल बंसल ,प्राणनाथ धीमान , राजेश वर्मा, राघव ड्यूरेजा, राजेश, राजेंद्र बरेजा , कालू बडेरा, सहित काफी लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *