गांव नांगल खेड़ी व सिवाह में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा।

Spread the love
पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने वीरवार को गांव नांगल खेड़ी व सिवाह में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद के दौरान उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब कल्याण और उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर अंत्योदय के सपने करने के साथ-साथ गरीबों को समाज की मुख्यधारा में  लाने का काम किया है।

विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा सरकार ने किसानों का लाभ दुगना करके साबित कर दिया है कि सरकार किसान हितैषी है। आयुष्मान योजना के तहत हर एक आदमी का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कार्ड बनाकर हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता की है और घर-घर पहुंचने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर भारत वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है।
महिपाल ढांडा ने कहा कि सरकार ने जो व्यवस्था परिवर्तन किया है उसे हर नागरिक को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को दफ्तर, दरखास्त और दस्तावेज से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें घर बैठे ही योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया है।

इस दिशा में परिवार पहचान पत्र सबसे अहम दस्तावेज बनकर उभरा है।  उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह के साथ मिलकर भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए प्रतिज्ञा ली कि भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे। इस मौके पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुमित चौधरी तथा गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *