सांसद संजय भाटिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपरगामी पुल के दो कटों का खोलने का किया शुभारंभ

Spread the love

सांसद संजय भाटिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपरगामी पुल के दो कटों का खोलने का किया शुभारंभ, जाम से मिलेगी राहत
सडक़ व रेल मार्ग पर बेहतरीन कार्य होने से सफर हुआ सुगम:संजय भाटिया।

मुख्यमंत्री की सौगातों ने नगरी को दी विकास की नई पहचान विधायक प्रमोद विज।

आगामी दो महीनों में बरसत रोड वाले कटों को भी खोला जाएगा, कार्य जारी:उपायुक्त

लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने शहरी विधायक व प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से पानीपत दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर गामी पुल पर दो कटों को नारियल फोड़ कर खोलने का रविवार को शुभारंभ किया। लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने कहा कि इन दोनों एक्जिट को खुलवाने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी है। उन्होंने इस कार्य को सिरे चढ़ाने के लिए डीसी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया की भी खुले मन से प्रशंसा की। आने वाले दो महीनों में उन्होंने कहा कि ऊपर गामी पुल के बरसत रोड़ के पास वाले दो अन्य कटों को भी खाला जायेगा।


लोकसभा सांसद ने कहा कि दिल्ली की तरफ जाने वाले ऊपर गामी पुल के साथ सटे पट्रोल पम्प वाले कट व खादी आश्रम वाले कट के खुलने से शहर के लोगों को राहत मिलेगी। जाम कम लगेगा। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति में तभी और सुधार होगा जब आटो व निजी साधनों वाले अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे व यातायात के नियमों का पालन करेंगे।

लोकसभा सांसद ने कहा कि औद्योगिक नगरी को जाम से मुक्त करने को लेकर पानीपत में सिवाह में नये बस स्टैंड का निर्माण किया गया। बाईपास का निर्माण किया गया। सिटी बसों का संचालन किया गया। इन सब के पीछे शहर के लोगों को जाम से निजात दिलाना ही मुख्य उद्देश्य रहा है।  उन्होंने बताया कि रेल मंत्री व सडक़ मार्ग मंत्री ने रेल मार्ग व सडक़ों का निर्माण करवा कर यात्रा को सुगम करने का कार्य किया है।
शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल की औद्योगिक नगरी पर विशेष कृपा रही है। शहर के विकास को गति प्रदान करने में उनकी अहम योगदान रहा है। मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में कई फ्लाईओवर बने हैं व कई पर कार्य किया जा रहा है।
उपायुक्त डॉ. वीरेद्र कुमार दहिया ने बताया कि वे हमेशा पानीपत की यातायात संबंधित समस्या को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन व चिंतन करते रहे है। यातायात को और सुगम बनाने को लेकर  कई बिंदुओं पर कार्य किया जाना है। उपायुक्त ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया की वे इस कार्य में सहयोग करें व ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
उपायुक्त ने बताया कि बरसत रोड़ के पास से भी दो कटों को खोलने को लेकर एक्सरसाइज की जा रही है जल्दी ही शहर के लोगों को व आम जन का इसका लाभ मिलेगा। उपायुक्त ने कहा कि शहर को जाम मुक्त करने को लेकर और भी प्रयास किये जायेंगे। इस मौके पर एसडीएम मनदीप सिंह,पुलिस उप अधीक्षक सुरेश सैनी, ट्रेफिक इंचार्ज रणवीर मान के अलावा एनएच के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *