ब्रांडेड कंपनी का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने मामले में गिरोह का तीसरा आरोपी रोहतक से गिरफ्तार।
ब्रांडेड कंपनी का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने मामले में गिरोह का तीसरा आरोपी रोहतक से गिरफ्तार।
रिमांड के दौरान दो आरोपियों से 1.72लाख रूपये बरामद।
सीआईए टू पुलिस टीम ने देशराज कॉलोनी में ब्रांडेड कंपनी का नकली इंजन ऑयल तैयार कर बेचने मामले में गिरफ्तार आरोपी उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग निवासी शास्त्री कॉलोनी की निशानदेही पर गिरोह में शामिल तीसरे आरोपी को रविवार देर शाम रोहतक से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सुनील निवासी शिव कॉलोनी रोहतक के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी सुनील शहर में बाइक मैकेनिकों की दुकान से 10 रूपये प्रति बोतल के हिसाब से केस्ट्रॉल कंपनी की खाली बोतल खरीदकर आरोपी उमेश व श्रीकांत को 15 रूपये प्रति बोतल के हिसाब से बेचता था।
थाना तहसील कैंप पुलिस ने बीते वीरवार को मिली शिकायत पर दबिश देकर उक्त गिरोह का भंडाफोड कर देशराज कॉलोनी में गौदाम से शास्त्री कॉलोनी निवासी दो सगे भाई आरोपी उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग को गिरफ्तार किया था। मौके से नकली तेल की 632 बोतल मुगलेल तेल मार्का केस्ट्रॉल कंपनी लिखा बरामद किया था।
आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि वह करीब 2 साल से नकली ऑयल बनाकर मार्केट में बेच रहे थे। जिस पर कंपनी के असल मार्का का प्रयोग किया जा रहा था।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपियों से बोतल व नकली शील बारे पूछताछ करने व गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों बारे पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया था।
रिमांड के दौरान आरोपियों ने रोहतक की शिव कॉलोनी निवासी सुनील पुत्र पवन से 15 रूपये प्रति बोतल के हिसाब से खाली बोतल खरीदने बारे स्वीकारा। रविवार को दोनों आरोपियों की निशानदेही पर आरोपी सुनील को रोहतक से गिरफ्तार किया।
आरोपी उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग के कब्जे से नकली इंजल ऑयल बेचकर हासिल की नगदी में से बचे 1.72 लाख रूपये बरामद कर सोमवार को पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना तहसील कैंप में दिल्ली के कालका जी एक्सटेंशन निवासी सुभाष पुत्र विक्रम पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह सी थ्री कंसलटेंट इंडिया प्राईवेट कंपनी में बतौर ऑपरेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत है। केस्ट्रॉल कंपनी ने उनकी कंपनी को नकली तेल पकड़ने के लिए अधिकृत किया हुआ है।
पानीपत शहर की मार्केट में हाल में सर्वे किया था। जांच में उसने पाया कि शास्त्री कॉलोनी निवासी दो सगे भाई उमेश गर्ग व श्रीकांत गर्ग मिलकर देशराज कॉलोनी में एक गौदाम में बाइक में डालने वाले नकली मुगलेल तेल का कंपनी की अनुमति के बिना उत्पादन कर नकली तेल को मार्केट में केस्ट्रोल कंपनी का असल तेल बताकर बगैर बिल के गलत तरिके से बेच रहे है। गोदाम में रात के समय नकली तेल तैयार करते है।